featured दुनिया देश

अमेरिका में तूफान से भारी तबाही, 80 से ज्यादा लोगों की मौत, गाड़ियां पलटी, घर जमींदोज

pic अमेरिका में तूफान से भारी तबाही, 80 से ज्यादा लोगों की मौत, गाड़ियां पलटी, घर जमींदोज

अमेरिका के आर्कंसास, मिसौरी, टेनेसी, केंटकी, इलिनोइस समेत कई राज्यों में तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है। इसी तूफना से अब तक 80 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

One Of The Largest Tornadoes Hits Kentucky, Usa Caused Severe Destruction  And Many Death - अमेरिका में तूफान से तबाही: पांच राज्यों में अब तक 80 से ज्यादा  लोगों की मौत, बाइडन

तूफान से भारी तबाही, 80 से ज्यादा लोगों की मौत

अमेरिका के आर्कंसास, मिसौरी, टेनेसी, केंटकी, इलिनोइस समेत कई राज्यों में तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है। इसी तूफना से अब तक 80 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। केंटकी में आया तूफान अब तक पांच राज्यों में तबाही मचा चुका है। इसमें मेफील्ड शहर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सिर्फ केंटकी में ही 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

जापान में 'हेजिबीस' का कहर, 60 साल का सबसे भीषण तूफान, 73 लाख लोग किए गए  शिफ्ट - most powerful typhoon in japan in 60 years hagibis | Navbharat Times

हम 100 से ज्यादा लोगों को खो देंगे- गवर्नर

तूफान के चलते मेफील्ड शहर अस्त-व्यस्त हो चुका है। गवर्नर का कहना है कि हम 100 से ज्यादा लोगों को खो देंगे।  वहीं इलिनोइस में अमेजन के गोदाम की छत गिर जाने से करीब छह लोगों की मौत की खबर है। तूफान की चपेट में आने से आर्कंसास का एक नर्सिंग होम और दक्षिणी इलिनोइस में अमेजन का एक गोदाम ध्वस्त हो गया है। इसमें भी कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं, केंटकी के मेफील्ड में एक कारखाना भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

Cyclone caused huge devastation in Kentucky, America, uncontrollable  situation due to bad weather, more than 80 people died so far

मलबे में दबे लोगों की तलाश में बचाव दल

बताया जा रहा है कि शनिवार को अचानक केंटकी में अंधेरा छा गया। भयंकर तूफान ने बहुत से लोगों को लील लिया। इसके बाद से बचाव दल के अधिरी मलबे में दबे जीविकात लोगों की तलाश कर रहे हैं। अमेरिका में केंटुकी राज्य के गवर्नर ने तूफान को लेकर जानकारी दी कि चक्रवातों और खराब मौसम के कारण कम से कम पांच राज्यों में व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। इससे कम से कम 70 लोगों की मौत होने की आशंका है और मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। केंटुकी राज्य के गवर्नर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे राज्य के इतिहास में सबसे विनाशकारी बवंडर है।

Related posts

Breaking News

रेलवे का दावा, फ्लैक्सी किराया विमान से सस्ता

shipra saxena

प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान किसानों के लिए बड़ा कदम- राज्यवर्धन राठौड़

mohini kushwaha