Breaking News featured देश

अमेरिका में जारी है ट्रंप का विरोध प्रदर्शन, फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति घायल

Trumps protests in US continues one person injured in firing अमेरिका में जारी है ट्रंप का विरोध प्रदर्शन, फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति घायल

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को काफी समय बीत गया है लेकिन वहां के हालात को देखकर ऐसा लगता है लोग ट्रंप को अभी भी अपना राष्ट्रपति मानने के लिए तैयार नहीं है। अमेरिका में 8 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के डोलाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को को कड़ी टक्कर देते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। लेकिन उसके बाद से हिलेरी के समर्थकों में भारी निराशा देखी गई और कई जगह सड़को पर उतर कर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया।

trumps-protests-in-us-continues-one-person-injured-in-firing

अपने इस विरोध प्रदर्शन के दौरान हिलेरी के समर्थको ने अपने हाथ में प्लेकार्ड थामे हुए कैंडिल को भी अपने विरोध का साक्षी बनाया। लेकिन वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड शहर में प्रदर्शन के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही अमेरिका के वॉशिंगटन, मियासी, अटलांटा, फिलेडेल्फिया, न्यूयार्क, सैन फ्रॉसिस्कों और लॉस एजसिंस जैसे शहरों में भी काफी प्रदर्शन किया जा रहा है।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबमा ने लोगों से विरोध छोड़कर शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके अलावा भारी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले, मिर्ची स्प्रे, प्लास्टिक के छर्रे और ग्रेनेंड चलाए।

Related posts

National Herald Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन भी होगी पूछताछ, ईडी के सामने आज होंगे पेश

Rahul

आप महिला विधायक सरिता सिंह पर लगा 9 लाख की ठगी का आरोप

shipra saxena

खाने की शिकायत करने वाले BSF जवान तेज बहादुर बर्खास्त

shipra saxena