Breaking News featured लाइफस्टाइल

10 रुपए का गन्ने का जूस प्यास तो बुझाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके ये घातक नुकसान

10 रुपए का गन्ने का जूस प्यास तो बुझाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके ये घातक नुकसान

सड़क के किनारे मिलने वाला गन्ने का जूस गर्मी में बड़ी राहत पहुंचाता है। चिलचिलाती धूप में एक गिलास गन्ने का जूस पीकर आपकी सारी थकान छूमंतर हो जाती है। ये सब बातें तो ठीक हैं लेकिन अगर आप यह सोचते हैं कि आपकी प्यास बुझाने के अलावा यह फायदेमंद भी है तो ये आपकी बहुत बड़ी गलतफहमी है।

 

10 रुपए का गन्ने का जूस प्यास तो बुझाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके ये घातक नुकसान
गन्ने का रस (Source: Google)

 

दरअसल गन्ने का रस और बर्फ दोंनों के प्रभाव एकदम अलग हैं। तो अगर आप बीमार होने से बचना चाहते हैं तो बस आपको थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है। बस आफको करना यह होगा कि इस बात का ध्यान रखें कि गन्ने की सफाई हुई है या नहीं क्यों कि सफाई ना होने से इस पर काली फफूंद जम जाती है। इसकेअलावा आपने ध्यान चेक करना होगा कि जिन हाथों से ऐसा किया जा रहा है वह साफ हैं या नहीं। उन्हीं हाथों से गन्ना पकड़ा जाता है, जनरेटर चलाया जाता है मशीन को घुमाया जाता है। हाथ कभी धोए नहीं जाते। बस यहीं से बीमारी के सारे लक्षण शुरू हो जाते हैं।

 

Sugarcane 1 e1323026936926 10 रुपए का गन्ने का जूस प्यास तो बुझाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके ये घातक नुकसान
सड़क किनारे गन्ने का जूस (Source: Google)

 

वनस्पति विज्ञान एक्सपर्ट डॉ. अवनीश पाण्डेय ने बताया कि गन्ने में अगर लालिमा है तो इसका रस नहीं पीना चाहिए। उसे गन्ने की सड़ांध या रेड रॉट डिजीज कहा जाता है। यह एक तरह का फंगस है, जो गन्ने के रस को लाल कर देता है। इससे जूस की मिठास भी कम हो जाती है। फफूंद से हेपेटाइटिस ए, डायरिया और पेट की बीमारियां होती हैं। इसी प्रकार गन्ने की मिट्टी से भी पेट संबंधी बीमारियां होती हैं। ऐसा गन्ना सस्ता मिलता है और सेहत के लिए नुकसानदायक होता है।

 

Health Benefits Of Sugarcane Juice That Must of Didnt Know 10 रुपए का गन्ने का जूस प्यास तो बुझाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके ये घातक नुकसान
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

जनरल फिजिशियन डॉ. मनीष जैन कहते हैं कि अगर गन्ने का रस बनाते समय साफ सफाई का ध्यान न रखा जाए तो ज्वाइंडिस, हेपेटाइटिस, टायफायड, डायरिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं। अक्सर जहां से आप गन्ने का रस लेते हैं वहां गन्नों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाता। रास्तों में खड़ी किसी भी रेहड़ी से गन्ने का जूस न पीयें, इससे संक्रमण होने का खतरा होता है।

 

पेट में दर्द आदि समस्या भी हो सकती है। गन्ने का जूस पीते वक्त दुकान की साफ सफाई का ध्यान रखें। कहीं दुकान में बहुत ज्यादा मक्खियां हुई तो ऐसी दुकानों से गन्ने का जूस पीने से बचें। गन्ने का रस निकालने के लिए ज्यादातर दुकानें मशीन का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आपको शायद नहीं पता कि मशीनों को चलाने का एक खास किस्म के तेल का उपयोग होता है। ये तेल यदि पेट में चला जाए तो इसका बुरा असर हमारे स्वास्थ्य पर साफ देखने को मिल सकता है।

Related posts

Mamata Banerjee: आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी, जीएसटी की बकाया रकम समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Nitin Gupta

पेगासस जासूसी मामला: सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते होगी सुनवाई

pratiyush chaubey

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री का कृषि क्षेत्र में सहकारिता के जनांदोलन का आह्वान

bharatkhabar