राजस्थान featured देश

राजस्थान में बरपा आंधी का कहर, एक बच्चे की मौत लोगों का जनजीवन प्रभावित

23 12 राजस्थान में बरपा आंधी का कहर, एक बच्चे की मौत लोगों का जनजीवन प्रभावित

नई दिल्ली।  राजस्थान में एक बार फिर आंधी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में आंधी की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई है तो वहीं जगह जगह पेड़ भी गिर गए हैं। बता दें कि आज सुबह अलवर और हनुमानगढ़ के आसपास हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी चली। इस दौरान कई पेड़ और मकान की छत गिर गए। कई जिलों में हल्के बादल छाए रहे। जयपुर सहित कई जगह बारिश की भी उम्मीद है।

23 12 राजस्थान में बरपा आंधी का कहर, एक बच्चे की मौत लोगों का जनजीवन प्रभावित

ये भी पढ़े: राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पद पर मचा हुआ है घमासान, सीएम राजे ने मांगा पीएम मोदी से मिलने का समय
अलवर की आंधी

राजस्थान के अलवर के चंदेड़ी में तेज आंधी ने लोगों के जनजीवन में कोहराम ला दिया जिसमें रैणी क्षेत्र में घर की दीवार ढहने से एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई। हनुमानगढ़ के टिब्बी और उसके आसपास से क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई। जिससे मौसम में कुछ ठंडक आई है। जयपुर में भी सुबह से ही बादल छाए रहे। जिले के केसरीसिंहपुर, सादुलशहर, खाट लबाना, लालगढ़ में अच्छी बरसात की उम्मीद है।

ये भी पढ़े: राजस्थान चुनाव -कल हो सकता है बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद पर फैसला
हल्की बारिश के बने आसार

राजस्थान में आंधी बारिश के बाद की अगर बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बरसात हो सकती है। जयपुर के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बरसात भी हो सकती है।

ये भी पढ़े: पश्चिम उत्तर प्रदेश अलर्ट पर अगले 2 घंटे में आ सकता है चक्रवात, आंधी और तूफान

राजस्थान के साथ साथ कई और इलाकों में भी आंधी बारिश के आसार बने हुए हैं। दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में भी कुछ इस तरह का ही माहौल बना हुआ था हालांकि कुछ समय बाद हालात सामान्य हो गए थे।

Related posts

अमिताभ बच्चन ने पान मसाला से तोड़ी डील, नहीं करेंगे अब पान मसाला का विज्ञापन

Kalpana Chauhan

मैनपुरी: BJP का दांव, मुलायम सिंह की भतीजी को दिया जिला पंचायत सदस्य का टिकट

Shailendra Singh

मार्क जुकरबर्ग ने माना- फेसबुक से लीक हुआ 9 करोड़ यूजर्स निजी डाटा लीक, भारतीय भी शामिल

rituraj