featured उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंड में बारिश का कहर, पेड़ गिरने से एक युवक की हुई मौत

UTTRAKHAND उत्तराखंड में बारिश का कहर, पेड़ गिरने से एक युवक की हुई मौत

नई दिल्ली: मौसम ने उत्तराखंड में अपना कहर बरपाया हुआ है। मौसम की मार से त्रस्त उत्तराखंड में मुसीबत का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को देहरादून जिले के विकासनगर में बारिश के दौरान एक पेड़ गिर गई जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इसी के साथ मौसम के चलते बीते दो दिन में दून में मरने वालों का आंकड़ा आठ हो गया है। बुधवार को बादल फटने से जिले में सात लोगों की मौत हो गई।

UTTRAKHAND उत्तराखंड में बारिश का कहर, पेड़ गिरने से एक युवक की हुई मौत

उत्तराखंडः स्किल इंडिया योजना से 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार !

वहीं लगातार बारिश के कारण प्रदेश में मलबा आने से 123 सड़कें बंद हैं। अलकनंदा, मंदाकिनी, नंदाकिनी, शारदा और सरयू नदियां उफान पर हैं। जलस्तर बढऩे से नदी किनारे की बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर बागेश्वर में रामगंगा नदी के किनारे रहने वाले 10 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इस बीच मौसम के तेवरों से राहत की उम्मीद नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में भारी से बहुत भारी के आसार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी की है।

 

वहीं बुधवार को चट्टान टूटने के कारण यमुनोत्री से करीब 20 किलोमीटर दूर स्यानाचट्टी में करीब 250 यात्री फंसे हुए थे। लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को दोपहर बाद करीब 333 घंटे बाद मलबा हटाकर यातायात सुचारु कर दिया है।

Related posts

प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर 18वें एशियाई खेलों के पदक विजताओं से मुलाकात की

mahesh yadav

कांग्रेस प्रदेश अध्य़क्ष गणेश गोदियाल ने दी शहीद नर सिंह को श्रद्धांजलि, कहा- पूर्ण बहुमत से आएगी कांग्रेस सरकार

Saurabh

10 करोड़ की हेरोइन और पाकिस्तानी कंपनी के सिम के साथ एक

Rani Naqvi