नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स के शो सेक्रेड गेम्स इन दिनों जहां काफी विवादों में घिरा हुआ हैंतो वहीं, हर तरफ ये शो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। शो के पहले सीजन को भी लोग काफी पसंद कर रहे थे। शो के न्यूड सीन्स के चलते ये शो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें कि शो में एक सीन नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फरमाया गया है। जिसमें कुब्रा सैत नवाज के सामने खुद को पूरी तरह से निर्वस्त्र करती नजर आती है। इस सीन को लेकर कुब्रा सैत ने इसके पीछे का राज खोला है। जिसमें वो कहती हैं कि जब वह सीन शूट हो रहा था तब डायरेक्टर अनुराग कश्यप बार-बार रीटेक ले रहे थे। सात बार शॉट देने के बाद उस सीन की शूटिंग पूरी हुई।

‘फ्रंटल न्यूड सीन’ की चर्चा
आपको बता दें कि इस शो में एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने ट्रांसजेंडर ‘कुक्कू’ का किरदार निभाया है और इस शो में उनके ‘फ्रंटल न्यूड सीन’ की काफी चर्चा हो रही है। सीन को शूट करने को लेकर कुब्रा सैत ने कई राज खोले हैं कुब्रा सैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘अनुराग कश्यप ने सीन शूट करने से पहले शराब पीने को दी और फिर पूरे भाव से डायलॉग्स बोलने को कहा। उन्होंने मुझसे वह सीन सात बार शूट करवाया।’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘वह मेरे पास आकर कहने लगे कि मैं तुम्हें कई बार यह करने को कह रहा हूं, सॉरी। बस एक बार और। मुझसे नफरत मत करना, मुझे पता है तुम मुझसे नफरत करती हो, मुझसे नफरत मत करना।’
कुब्रा सैत ने कहा कि जब सेक्रेड गेम्स रिलीज हुई और उन्होंने वह सीन देखा तो हैरान रह गई थीं। उन्होंने कहा, ‘जब आप यह शो देखेंगे तो पाएंगे कि उस सीन को कितनी खूबसूरती से पेश किया गया है। जब आप एक महान टीम के साथ काम करते हैं तो कभी गलत नहीं हो सकते।’
राजीव गांधी की बेइज्जती को लेकर नवाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज
इंटरनेट पर हुए लीक
बता दें कि शो सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन में कई न्यूड और बेड सीन्स हैं। इनमें से कुछ इंटरनेट पर लीक भी हो चुके हैं और वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि यह वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के नॉवेल पर आधारित है। इसकी कहानी मुंबई के आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस सीरीज को विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने मिलकर निर्देशित किया है। सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।