Breaking News उत्तराखंड

तेज हवाओं के साथ बारिश ने यूके में मचाई तबाही, तीन के मौत की पुष्टि

uk barish road तेज हवाओं के साथ बारिश ने यूके में मचाई तबाही, तीन के मौत की पुष्टि

देहरादून। महाराष्ट्र के बाद अब यूके में बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। तेज हवाओं के साथ बारिश से अब तक तीन की मौत हो चुकी है और कई घायल भी हैं। कोटद्वार में मानसून की पहली बारिश से ही गदेरे उफान पर आ गए वहीं बारिश के पानी में अचानक करंट फैलने से तीन युवकों की मौत हो गई। कई घरों में बरसात का पानी भर गया है जिससे लाखों का नुकसान भी हुआ है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य करने में जुट गई है।
ऋषिकेश से उत्तरकाशी मार्ग हिंडोलाखाल में मलबा आने से बंद हो गया। पुलिस के मुताबिक रास्ते को केवल हल्के वाहनों के लिए खोला गया है। भारी वाहनों की एंट्री अभी बंद कर दी गई है। वहीं मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे भी बंद है। देहरादून में भी कई जगह पर बारिश से जलभराव हो गया। लोग सुबह से ही घरों से पानी निकालने में लगे रहे। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की समेत गढ़वाल के कई इलाकों में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। लेकिन यहां बाद में धूप निकलने से फिर उमस और गर्मी होने लगी है।

Related posts

कोहरे की वजह से यात्री परेशान, 55 ट्रेनें देरी से चली तो 16 हुई कैंसिल

shipra saxena

लखनऊ से लेकर अंबेडकरनगर तक अधिकारियों में तेजी से फैल रहा कोरोना

Aditya Mishra

यूपी में हो रही प्रियंका गांधी की राजनीतिक पर्यटन यात्रा- दिनेश शर्मा

Aditya Mishra