Breaking News यूपी

लखनऊ से लेकर अंबेडकरनगर तक अधिकारियों में तेजी से फैल रहा कोरोना

लखनऊ से लेकर अंबेडकरनगर तक अधिकारियों में तेजी से फैल रहा कोरोना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों आम आदमी से लेकर अधिकारियों तक सभी को कोरोना अपना शिकार बना रहा है। लखनऊ जिला प्रशासन के एक और अधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं। वहीं अंबेडकरनगर के डीएम और सांसद भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

सांसद रितेश पांडे कोरोना पॉजिटिव

अंबेडकर नगर से लोकसभा सांसद रितेश पांडे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अतिरिक्त डीएम में भी वायरस की पुष्टि हुई है। आईएएस सैमुअल पॉल एन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। राज्य में तेजी से अधिकारियों के बीच भी संक्रमण का प्रसार हो रहा है। बीते दिनों लखनऊ के जिलाधिकारी भी कोरोना का शिकार हो गए।

लखनऊ में तेजी से बिगड़े हालात

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित प्रशासन के कई लोग लगातार कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। जिला प्रशासन के एक और अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी इस बार दोबारा संक्रमण का शिकार हो गए हैं, उन्हें पिछले वर्ष भी कोरोना हुआ था। लखनऊ में मुख्यमंत्री से लेकर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल सहित कई बड़े अधिकारी इन दिनों होम आइसोलेट हैं।

Related posts

रैना बसेरों का CM योगी ने किया औचक निरीक्षण, युवक बोला- आपके आने से प्रॉब्लम बढ़ गई

Ankit Tripathi

तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी राम मोहन राव के घर IT का छापा

shipra saxena

केंद्रीय गृह मंत्री ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में उल्फा हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

mahesh yadav