Breaking News featured देश

तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी राम मोहन राव के घर IT का छापा

ram mohan rav तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी राम मोहन राव के घर IT का छापा

चेन्नई। बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने कालेधन पर नकेल कसते हुए तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी राम मोहन राव के घर पर छापेमारी की है। ये छापेमारी चेन्नई के अन्ना नगर शहर में की गई जिसमें विभाग के 5 अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही इनके बेटे के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। हालांकि अभी तक किसी बड़ी रकम के मिलने की जानकारी नहीं मिली है।

ram-mohan-rav

खबरों की मानें तो रेड के दौरान इनकम टैक्स विभाग की दो टीमें मौजूद है। राम मोहन राव 1985 बैच के आईएएस विजिलेंस कमिश्नर और कमिश्नर ऑफ एडमिनिस्टेटिव रिफॉम्स की पोस्ट संभाल चुके है। सूत्रों के मुताबिक इन छापों का कनेक्शन कारोबारी शेखर रेड्डी के छापों से जोड़ा जा रहा है।

बता दें कि कि कुछ दिन पहले आईटी ने खनन कारोबारी शेखर रेड्डी और श्रीनिवास के यहां रेड की थी जिसमें अधिकारियों को 26 किलो सोने के बिस्कुट, चार किलो सोना और उसके गहने और 90 लाख रुपये के 100 रुपये और 20 रुपये के नोट मिले थे। इनमें सबसे ज्यादा रेड्डी की कार से ही रकम बरामद की गई थी। रेड्डी ठेकेदार है और उसने तमिलनाडु सरकार के लिए कई काम कराए हैं। वह तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के सदस्य भी था लेकिन छापेमारी में नकदी और सोना बरामद होने के बाद उसे पद से हटा दिया गया।

Related posts

हैदराबाद बम ब्लास्टः यासीन भटकल सहित पांच दोषियों को फांसी की सजा

Rahul srivastava

कांग्रेस से इस्तीफा देकर बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हुए, कहा कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही

Rani Naqvi

Prayagraj: कोरोना को रोकने के लिए मैदान में उतरे ‘दुकान जी’, जानिए इनकी खासियत

Aditya Mishra