Breaking News #Meerut देश भारत खबर विशेष यूपी

कांफिडेंस तगड़ा, वर्दी नई लेकिन पड़ताल में दरोगा जी निकले फर्जी

crpf farji daroga कांफिडेंस तगड़ा, वर्दी नई लेकिन पड़ताल में दरोगा जी निकले फर्जी
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। फर्जी एएसआई बनकर युवतियों से दोस्ती करने का दवाब बनाने वाले मेरठ के इंचौली थानाक्षेत्र के रहने वाले सुमित गुर्जर को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर फेसबुक पर युवतियों से जबरन दोस्ती करने का दबाव डालता था और इंकार करने पर युवतियों को ब्लैकमेल करने की धमकी देता था।

इसी तरह का एक मामला थाना गंगानगर में दर्ज किया गया जिसमें पीड़ित गोल्डी धामा ने बताया कि उक्त व्यक्ति उसकी बहन को धमका रहा है और जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो दरोगा जी फर्जी निकले। आरोपी के पास से बैच, टोपी, बेल्ट, आधार कार्ड, मोबाईल और सीआरपी लिखे बैच बरामद कर लिए गए हैं।

अन्त तक वही रौब

सुमित गुर्जर के पकड़े जाने के बाद भी उसके हौसलों पर कोई अन्तर नहीं देखा जा रहा था मगर गहनता से पूछताछ करने पर पता उसने बताया कि वह ये सक बाकम लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए करता है। पुलिस ने सुमित को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है, जल्द ही उसे जेल भेज दिया जाएगा।

Related posts

यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने लगाए राज्यपाल पर गंभीर आरोप

Rani Naqvi

वायुसेना के दो लड़ाकू विमान हुए दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Rahul

Yogi Adityanath Oath Ceremony: सूचना विभाग में रामचरितमानस के पाठ की शुरुआत, शपथ ग्रहण के साथ यूपी में शुरू होगा ‘रामराज’

Neetu Rajbhar