Breaking News featured देश

राहुल गांधी का गोयल पर तीखा हमला, शिर्डी के चमत्कारों की कोई सीमा नहीं

22 राहुल गांधी का गोयल पर तीखा हमला, शिर्डी के चमत्कारों की कोई सीमा नहीं

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयुष गोयल और उनके परिवार पर लगे कारोबारी हित के आरोपों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने उन पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि शिर्डी के चमतकारों की तो कोई सीमा ही नहीं है। कांग्रेस ने गोयल को तुरंत पद से बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस ने रेल मंत्री और उनके परिवार पर कारोबारी हित साधने का आरोप लगाया है और इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई की मौजूदगी में कराने की मांग की है। 22 राहुल गांधी का गोयल पर तीखा हमला, शिर्डी के चमत्कारों की कोई सीमा नहीं

 

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ईमानदारी की बात तो करते हैं, लेकिन गोयल के परिवार के निवेश के मामलों पर चुप्प हैं। खेड़ा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने सार्वजनिक पद पर होने के बाद भी इसका खुलासा नहीं किया है। खेड़ा ने आरोप लगाया कि गोयल की पत्नी की एक कंपनी है, जिसकी शुरुआत एक लाख रुपये की राशि से हुई और इसने 10 साल में ही 30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया। खेड़ा के मुताबिक ये निवेश जय शाह मॉडल की तरह है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सचाई यही है कि पीयूष गोयल के पद का दुरुपयोग हुआ है इसलिए वे केंद्रीय मंत्री बने रहने के पात्र नहीं हैं, उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए और उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच का आदेश किया जाना चाहिए। खेडा ने इस बारे में 11 कंपनियों का ब्यौरा भी दिया जिसमें शिर्डी इंडस्ट्रीज शामिल है, इस कंपनी में गोयल और उनकी पत्नी निदेशक है। वहीं शिर्डी इंडस्ट्रीज से जुड़े आरोप बीजेपी की ओर से जारी बयान में गोयल ने कहा था कि इस मामले में उनकी तरफ से कुछ भी गलत नहीं हैष

Related posts

कुलभूषण जाधव केस में रंग ला रही भारत की मुहिम, पाकिस्तान ने संसद में पेश किया अध्यादेश 

Rani Naqvi

शाहरुख,सलमान और आमिर से कई गुना ज्यादा ली इस एक्टर ने एक फिल्म की फीस, रजनीकांत की भी छोड़ा पीछे

Shailendra Singh

NIA ने आतंक फंडिंग मामले में दिल्ली, श्रीनगर समेत 8 जगाहों पर मारे छापे

Rani Naqvi