featured देश राज्य

आज बीकानेर में महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये पर राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- 'इट्स नॉट ब्रेकिंग, इट्स ब्रोकेन'

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी यहां मेडिकल कॉलेज मैदान में महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने बताया कि राहुल गांधी दोपहर करीब दो बजे विशेष विमान से बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। गांधी बीकानेर संभाग में अपने दौरे की शुरुआत गुरु जम्भेश्वर धाम मुकाम से करेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष नाल एयरपोर्ट से मेडिकल कॉलेज खेल ग्राउंड तक रोड शो में भाग लेंगे।

rahul gandhi आज बीकानेर में महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस महज 3 पर ही जीत दर्ज कर पाई थी

नाल से महासंकल्प रैली स्थल तक कांग्रेसजनों की ओर से जगह-जगह पर राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा।  बीकानेर संभाग में कांग्रेस पिछले चुनाव में पूरी तरह से हाशिए पर आ गई थी। बीकानेर संभाग की 23 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस महज 3 पर ही जीत दर्ज कर पाई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर कांग्रेस जीती।

हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पूरी तरह साफ हो गई थी। चुरू संभाग में भी कांग्रेस केवल सरदारशहर के अपने गढ़ को बचाने में कामयाब रही थी। सरदारशहर सीट पर ब्राह्मण नेता भंवर लाल अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।

आपको बता दें कि आने वाले कुछ महीनों में देश की पांच विधानसभा और फिर कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव है जिनकी तैयारियों में सभी राजनीतिक दल पुरजोर की ताकत लगा रहे हैं। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जनता को लुभाने के लिए पार्टियों ने कई तरह के वादे भी शुरु कर दिये हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन चुनावों में किसकी जीत होती हैं।

Related posts

पीलीभीत पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को किसानों ने दिखाए काले झंडे, भड़के नेता

Shailendra Singh

सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने वाले नियम में हुआ बदलाव, दिव्यांग व्यक्तियों को मिलेगी छूट

Rani Naqvi

पुलिस ने नकली नोट छापने वाली फेक्ट्री का किया भांडाफोड़, 40 लाख बाजार में चलाए

Rani Naqvi