featured यूपी

पीलीभीत पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को किसानों ने दिखाए काले झंडे, भड़के नेता

पीलीभीत पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को किसानों ने दिखाए काले झंडे, भड़के नेता

पीलीभीतः यूपी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या बुधवार को पूरनपुर तहसील स्थित ब्लाक में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 730 पर जिले के प्रभारी मंत्री की गाड़ी के आगे किसान लेट गए और मंत्री को कृषि क़ानून को काला क़ानून बताते हुए काले झंडे दिखा कर जमकर नारेबाजी कर विरोध किया।

Cabinet minister swami prasad maurya convoy stopped in Pilibhit protested  by showing black flags - पीलीभीत में रोका कैबिनेट मंत्री का काफिला, काले  झंडे दिखाकर किया विरोध

हाइवे पर काफी देर तक किसानों के बीच बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने बल प्रयोग कर किसानों के हाथों से काले झंडे छीन कर किसानों को हिरासत में लेकर थाने में नजर बंद कर दिया गया। वहीं, किसानों पर बल प्रयोग होता देख, किसानों का हंगामा देख मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने गाड़ी से उतर किसानों से बात की, और उनकी मांगों को लेकर आश्वासन भी दिया।

Pilibhit News: Black flag hurled over the convoy of UP Minister swami  prasad maurya | Pilibhit News: यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को  किसानों ने काले झंडे दिखाए | NewsTrack

सरकार पर भड़के किसान

वहीं, भारी संख्या में मौजूद किसानों में किसान नेता स्वराज सिंह का आरोप है कि, जिले के प्रभारी मंत्री से किसान काले क़ानून को लेकर मिलने आए थे, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने किसानों को रोक कर बल प्रयोग किया। उसके बाद आक्रोशित किसानों ने प्रशासन से नाराज मजबूर होकर काले झंडे दिखा कर नारेबाजी कर हंगामा करना पड़ा। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई डीजल, पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से किसान बेहद परेशान और हताश हैं, सरकार को इस पर ध्यान देना होगा। वरना, आगामी चुनाव में महंगाई से त्रस्त जनता, किसान भाजपा सरकार को दोबारा कभी वोट नहीं देगी।

Related posts

योगी के बाद नीतीश ने भी विपक्ष पर साधा मीरा कुमार को लेकर निशाना

piyush shukla

आईपीएम अधिकारियों पर चली योगी की कैंची, 38 का किया तबादला

kumari ashu

भीषण हादसाः बस-ट्रक की टक्कर से 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजा देने का ऐलान

Aman Sharma