December 11, 2023 12:07 pm
featured यूपी

पीलीभीत पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को किसानों ने दिखाए काले झंडे, भड़के नेता

पीलीभीत पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को किसानों ने दिखाए काले झंडे, भड़के नेता

पीलीभीतः यूपी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या बुधवार को पूरनपुर तहसील स्थित ब्लाक में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 730 पर जिले के प्रभारी मंत्री की गाड़ी के आगे किसान लेट गए और मंत्री को कृषि क़ानून को काला क़ानून बताते हुए काले झंडे दिखा कर जमकर नारेबाजी कर विरोध किया।

Cabinet minister swami prasad maurya convoy stopped in Pilibhit protested  by showing black flags - पीलीभीत में रोका कैबिनेट मंत्री का काफिला, काले  झंडे दिखाकर किया विरोध

हाइवे पर काफी देर तक किसानों के बीच बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने बल प्रयोग कर किसानों के हाथों से काले झंडे छीन कर किसानों को हिरासत में लेकर थाने में नजर बंद कर दिया गया। वहीं, किसानों पर बल प्रयोग होता देख, किसानों का हंगामा देख मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने गाड़ी से उतर किसानों से बात की, और उनकी मांगों को लेकर आश्वासन भी दिया।

Pilibhit News: Black flag hurled over the convoy of UP Minister swami  prasad maurya | Pilibhit News: यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को  किसानों ने काले झंडे दिखाए | NewsTrack

सरकार पर भड़के किसान

वहीं, भारी संख्या में मौजूद किसानों में किसान नेता स्वराज सिंह का आरोप है कि, जिले के प्रभारी मंत्री से किसान काले क़ानून को लेकर मिलने आए थे, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने किसानों को रोक कर बल प्रयोग किया। उसके बाद आक्रोशित किसानों ने प्रशासन से नाराज मजबूर होकर काले झंडे दिखा कर नारेबाजी कर हंगामा करना पड़ा। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई डीजल, पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से किसान बेहद परेशान और हताश हैं, सरकार को इस पर ध्यान देना होगा। वरना, आगामी चुनाव में महंगाई से त्रस्त जनता, किसान भाजपा सरकार को दोबारा कभी वोट नहीं देगी।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप की पश्चिम बंगाल शांति योजना को फिलीस्तीन ने बताया कुड़ेदाने में फैंकने लायक

Rani Naqvi

मुख्य सचिव उत्पल सिंह ने की स्टीयरिंग कमेटी को लेकर की बैठक

lucknow bureua

अनूप जलोटा ने एक बार फिर जसलीन के दावों पर उठाया सवाल, बोले में साधु नहीं गायक हूं anup jalota once again raised questions on the claims of jasleen bollywood, Anup Jalota, claim, Jasleen, bigg boss 12 नई दिल्ली। ‘बिग बॉस’ में जसलीन मथारू और अनूप जलोटा के रिश्ते पर दीपक और सुरभि ने कई सवाल खड़े किए थे। यहां तक कि इन दोनों ने जसलीन के चरित्र पर भी सवाल उठाए। जिस वजह से सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में इन दोनों की जमकर फटकार लगाई थी। वहीं अब हाल ही में केवी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे अनूप जलोटा ने जसलीन और अपने रिश्ते पर नया खुलासा किया है। साथ ही शराब पीने और नॉनवेज को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। बता दें कि बिग बॉस से बाहर निकलते ही अपने और जसलीन के रिश्ते को अनूप जलोटा ने म्यूजिकल बताया था। उन्होंने कहा था कि उनका और जसलीन का रिश्ता गुरु और शिष्य जैसा है। अनूप जलोटा के इस बयान के बाद से मानों बवाल ही मच गया। ‘बिग बॉस’ के घर में मेहमान बनकर आईं हिना खान ने जसलीन सहित सभी घरवालों को अनूप जलोटा के बयान के बारे में बताया। हिना खान के इस खुलासे के बाद जसलीन काफी परेशान थीं। वहीं दीपक और सुरभि ने इस मामले को खूब तूल दिया। वहीं घर से बाहर आते ही अनूप जलोटा ने जसलीन का कन्यादान करने की बात भी कही थीं। वहीं हाल में केवी सम्मेलन में शामिल हुए अनूप जलोटा से जसलीन और उनके रिश्ते के सच के बारे में पूछा गया। अनूप जलोटा ने कहा – ‘जसलीन के साथ बिग बॉस में जाना प्री-प्लान नहीं था। यह ठीक वैसा ही हुआ जैसे लागी लगन के साथ हुआ। इस भजन को रिकॉर्ड कर वापस आ गया था। 2 महीने बाद फोन आया रिलीज को लेकर।’ साथ ही ‘इसके बाद इस भजन में मंजीरा का साउंड जोड़ा गया और यह भजन हिट हो गया। मैं कभी झूठ नहीं बोलता। साफ बात करता हूं। अगर बिग बॉस में जाना एक दुर्घटना होता तो केवी सम्मेलन में क्यों आता? अच्छा अनुभव रहा। मेरा वजन भी 4 किलो कम हो गया।’ इसके साथ ही जलोटा ने कहा लोग अक्सर कहते हैं कि ‘मैं वहां वाइन या विस्की पीते हुए देखा गया। नॉन वेज खाते हुए भी। मैं गायक हूं, साधु नहीं। मुंह में क्या जा रहा है वह महत्वपूर्ण नहीं है। जरूरी यह है कि मुंह से बाहर क्या आ रहा है।’ आपको बता दें, अनूप जलोटा ‘बिग बॉस’ में 45 दिन रहे। शो में आते ही अनूप जलोटा ने खुलासा किया था कि वह जसलीन मथारू को डेट कर रहे हैं। इन दोनों का रिश्ता इस वजह से ज्यादा चर्चा में रहा क्योंकि दोनों में उम्र का फासला ज्यादा है। अनूप जलोटा 65 साल के हैं जबकि जसलीन 28 की। दोनों में 37 का अंतराल है। घर के अंदर यह दोनों अपने आप को रिलेशनशिप में बताते रहे लेकिन घर से बाहर आते ही अनूप जलोटा अपने रिश्ते से मुकर गए।

Rani Naqvi