बिज़नेस भारत खबर विशेष

LPG सिलेंडर बुक करने पर पाएं 2700 रूपए, आज ही करें बुकिंग, जानें OFFER

lpg cylinder LPG सिलेंडर बुक करने पर पाएं 2700 रूपए, आज ही करें बुकिंग, जानें OFFER
देश में लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां कोरोना से लोग अभी तक उभर नहीं पाएं हैं तो वहीं दूसरी तरफ हर चीजों की कीमतों में वृद्वि हो रही है।
2,700 रुपए का मिलेगा फायदा
देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। जिसके कारण आम लोगों के घर का बजट लगातार बिगड़ रहा है। हालांकि अगर आप अभी एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग च्ंलजउ से करते हैं तो आपको 2,700 रुपये का फायदा होगा।
कंपनी ने की इनामों की घोषणा
आपको बता दें कि एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग के लिए कंपनी की तरफ से आकर्षक कैशबैक और अन्य इनामों की घोषणा की है।  कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, नए यूजर्स ‘फोन पे पर 2700 कैशबैक ऑफर’ का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें उन्हें लगातार तीन महीनों की पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का  कैशबैक मिलेगा।
ये है ऑफर
च्ंलजउ के मुताबिक, मौजूदा यूजर्स को प्रत्येक बुकिंग पर पुरस्कार और 5,000 कैशबैक अंक मिलेंगे। जिन्हें शीर्ष ब्रांडों के अद्भुत सौदों और उपहार वाउचर के लिए चुना जाएगा। इसमें यूजर्स को सिलेंडर की डिलीवरी ट्रैक करने का भी विकल्प है। साथ ही फोन पर सिलेंडर भरवाने का रिमाइंडर भी आएगा। ग्राहकों के पास पेटीएम पोस्टपेड नामक पेटीएम नाउ पे लेटर प्रोग्राम में नामांकन करके सिलेंडर बुकिंग के लिए अगले महीने भुगतान करने का विकल्प भी होगा। इतना ही नहीं पेटीएम अपने कस्टमर्स को एक और शानदार सुविधा दे रहा है। इसमें यूजर्स अभी गैस बुक करके उसका पेमेंट अगले महीने कर सकते हैं।
बुक करने पर ऐसे मिलेगा कैशबैक
सबसे पहले Paytm App डाउनलोड करें। इसके बाद सिलेंडर बुकिंग पर जाएं। फिर अपनी गैस एजेंसी को चुनें। इनमें आपको तीन विकल्प- भारत गैस, इंडेन गैस और HP गैस नजर आएगा। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड नंबर डालें या LPG ID या फिर कस्टमर नंबर डालें। ये जानकारी भरने के बाद आप Proceed का बटन दबाकर पेमेंट कर सकते हैं।
शर्त का पालन करना जरूरी
आपको बता दें कि यह कैशबैक पहली बार स्च्ळ सिलेंडर बुक करने वाले ग्राहकों को मिलेगा। उसके बाद हर महीने तीन गैस सिलेंडर बुक करने पर पहली बुकिंग पर 900 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक आपको तीन महीने तक मिलेगा। यह कैशबैक 10 रुपए से लेकर 900 रुपए तक रह सकता है।

Related posts

मायावती और अखिलेश पर हो सकती है टेढ़ी नजर, सरकार ने दिए संकेत

bharatkhabar

11 बजे गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर मामले में देंगे बयान, जुड़ें रहें लाइव अपडेट के लिए

bharatkhabar

अगले 24 घंटों में तीन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना, तापमान में 19 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि

Trinath Mishra