featured यूपी

शब्दों में नहीं व्यक्त होगी इस दिन की प्रसन्नता- केशव प्रसाद मौर्य

26 जुलाई को मथुरा में रहेंगे डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य, जानिए पूरा कार्यक्रम

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा इस ऐतिहासिक दिन के महत्व को शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं किया जा सकता।

5 अगस्त का भारतीय इतिहास में एक अलग ही महत्व है। इस दिन का जिक्र करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण शुरू होने और धारा 370 जम्मू कश्मीर से हटाए जाने का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। इस दिन की प्रसन्नता को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर 5 अगस्त के दिन शिला पूजन किया था। इसके बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया। लंबे समय से सभी राम भक्तों मंदिर निर्माण का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बीजेपी ही नहीं, पूरे देश के लिए यह दिन ऐतिहासिक हो गया है। इसके अलावा कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की मांग लंबे समय से हो रही थी, जिसे 2 वर्ष पहले आज ही के दिन हटाया गया था।

Related posts

Eye Flu Case In India: इन राज्यों में बढ़ रहे Eye Flu के मामले, क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव? आइए जानें

Rahul

उत्तराखंड: बागेश्वर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9

Rahul

BJP प्रदेश मीडिया प्रमुख ने मोदी सरकार के 10 % आरक्षण के फैसले की सराहना की

mahesh yadav