featured देश

गडकरी के बयान पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा जोरदार निशाना

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा-गली-गली में शोर है हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कथित तौर पर यह कहते नजर आते हैं कि उनकी पार्टी ने लोगों से ‘ऊंचे- ऊंचे वादे’ किये। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट में लिखा, सही फ़रमाया, जनता भी यही सोचती है कि सरकार ने लोगों के सपनों और उनके भरोसे को अपने लोभ का शिकार बनाया है।

राहुल गांधी
राहुल गांधी

कभी सोचा नहीं था कि वे सत्ता में आ जायेंगे

गांधी द्वारा ट्विटर पर साझा किये गये इस वीडियो में गडकरी मराठी में बोलते हुए नजर आ रहे हैं। उसमें वह कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने (भाजपा नेताओं ने) कभी सोचा नहीं था कि वे सत्ता में आ जायेंगे और उन्हें ‘ऊंचे वादे’ करने का सुझाव दिया गया।

वैसे न तो इस कथित संवाद की तारीख और न ही, यह बात कि वह किस सरकार का जिक्र कर रहे हैं, स्पष्ट है। भाजपा महाराष्ट्र और केंद्र दोनों जगह सत्ता में है। गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘सही कहा। लोग भी सोचते हैं कि सरकार ने उनके सपनों और आकांक्षाओं को अपने लालच का शिकार बनाया।’’

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के एक ताजा बयान से पार्टी और केंद्र सरकार की किरकिरी हो सकती है. गडकरी ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यों जनता से कई वादे किए थे.

उनके मुताबिक,  ‘हम इस बात से पूरी तरह आश्वस्त थे कि हम कभी सत्ता में नहीं आएंगे, इसलिए हमें बड़े-बड़े वादे करने की सलाह दी गई थी. अब जब हम सत्ता में हैं जनता हमें उन वादों के बारे में याद दिलाती है. हालांकि, अब हम इस पर हंस कर आगे बढ़ जाते हैं.’ गडकरी ने यह बात एक मराठी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है.

Related posts

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में उत्तराखंड के लिए पिछले 17 दिन खास

Rani Naqvi

India Corona Cases Update: देश में पिछले 24 घंटों में मिले 3,805 नए कोरोना केस, 22 लोगों की मौत

Rahul

NDA को लगा झटका नायडू ने थामा कांग्रेस का दामन,राहुल ने कहा BJP को हराने के लिए आए हैं

mahesh yadav