featured Breaking News देश राज्य

जब राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी, ‘जय शाह- ‘जादा’ खा गया’

modi amit shah rahul gandhi जब राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी, 'जय शाह- 'जादा' खा गया'

नई दिल्ली। इन दिनों विपक्षी पार्टियों के पास बीजेपी पर हमला करने के लिए एन नया मुद्दा आ गया है। कांग्रेस की तरफ अमित शाह के बेटे जय शाह के मुद्दे पर लगातार वार कर रहे हैं। बीजेपी पर आरोप लगाने के सिलसिले में अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में आए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

modi amit shah rahul gandhi जब राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी, 'जय शाह- 'जादा' खा गया'
rahul gandhi tweet against pm modi

ट्वीट कर राहुल गांधी ने कहा कि ‘मोदीजी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया| आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए’ मीडिया में छपी एक खबर के अनुसार सत्ता परिवर्तन होने के बाद जब देश में एनडीए की सरकार आई तो साल 2014 से अमित शाह के बेटे की कंपनी में काफी अधिक मात्रा में बढ़ोतरी हुई। इस मुद्दे को आधार बनाकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कई गंभीर आरोप लगाए थे।

 

जवाब में बीजेपी की तरफ से वेबसाइट पर सौ करोड़ रुपए की मानहानि का केस करने की बात कही है। विपक्षी दल ने सत्ता में आने के बाद अमित शाह के बेटे की कंपनी में हुए इजाफे की जांच की मांग की है। इस सब पर अमित शाह के बेटे जय अमित शाह ने सभी खबरों को खारिज करते हुए इसे काफी अपमानजनक और मानहानिपूर्ण बताया है। लेकिन कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इसे पूंजीवाद बताया है, आरोप लगाने में माकपा की ओर से सीताराम येचुरी का कहना है कि मोदी सरकार में यह भ्रष्टाचार का मामला है।

इस मामले में अमित शाह के बेटे का बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मैदान में आकर सभी खबरों को खारिज किया है। इस दौरान उन्होंने जय अमित शाह का एक बयान भी सामने रखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि इस खबर को चलाने वाली वेबसाइट, लेखक, संपादक तथा वेबसाइट के मालिक पर सौ करोड़ रुपए की मानहानि का केस करने की बात कही है।

Related posts

निर्भया के दोषी पवन के बाद अब मुकेश के भाई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की दया याचिका

Rani Naqvi

जालौर: लाॅकडाउन के दौरान दो बच्चों ने लिख दी 2100 पन्नों की रामायण

Aman Sharma

पीएम मोदी कल अयोध्या मामले पर तैयार करेंगे प्लान, सीएम योगी सहित बड़े मंत्री रहेंगे मौजूद

Shailendra Singh