featured यूपी

पीएम मोदी कल अयोध्या मामले पर तैयार करेंगे प्लान, सीएम योगी सहित बड़े मंत्री रहेंगे मौजूद

पीएम मोदी कल अयोध्या मामले पर तैयार करेंगे प्लान, सीएम योगी सहित बड़े मंत्री रहेंगे मौजूद

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाला है। कोरोना का संक्रमण कम होने पर सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव शुरू होने में लगभग 8 से 10 महीनों का समय है। ऐसे में राम मंदिर का मुद्दा खबरों में आना शुरू हो गया है।

राम मंदिर का मुद्दा फिर से चर्चा में

इसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कर दी है। संजय सिंह ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर घोटाले का आरोप लगाकर बीजेपी को बैकफुट पर लाने की कोशिश की तो वहीं बीजेपी भी इस मुद्दे पर मंथन करके चुनाव की शुरुआत करने के मूंड में दिख रही है। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या विकास कार्यों पर बराबर नजर रखने वाले है। शनिवार को पीएम मोदी वर्चुअली एक समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी भी हिस्सा लेंगे। इस बड़ी मीटिंग में पीएम मोदी पूरी योजना की प्रोग्रेस रिपोर्ट को देखेंगे।

पीएम मोदी कल अयोध्या प्रजेंटेशन पर वीडियो कांफ्रेस करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 11 बजे अयोध्या का विजन डाक्यूमेंटस देखेंगे। पीएम के साथ 13 अन्य सदस्य इस कांफ्रेस में शामिल होंगे। सीएम योगी भी इस मीटिंग में वर्चुअली जुड़ेंगे। सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,आशुतोष टंडम,नील कंठ तिवारी और मंत्री महेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह भी शामिल होंगे। प्रमुख सचिव आवास विकास प्रेजेंटेशन देंगे।

पीएम मोदी को विकास कार्यों की मिल चुकी है रिपोर्ट

रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कुछ दिन पहले अयोध्या का दौरा कर विकास कार्यों का दौरा किया था। नृपेंद्र मिश्र की रिपोर्ट पीएम मोदी तक पहुंच भी चुकी है। पीएम मोदी अपनी शनिवार की बैठक में इस रिपोर्ट के आधार अयोध्या मामले पर मास्टर प्लान पर चर्चा करेंगे। इस बैठक के लिए अधिकारियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

राम मंदिर सौदर्यीकरण सहित कई मुद्दों पर बात होगी

राम मंदिर से सरयुघाट के सौंदर्यीकरण और राम की प्रतिमा तक की परियोजना की चर्चा की जाएगी। इसमें हेरिटेज सिटी, समरस अयोध्या, स्मार्ट अयोध्या को डेवलप करने का कार्य किया जाना है।

Related posts

पेट्रोल-डीजल के टैक्स में 8.5 रुपए की कटौती संभव, लोगों को मिलेगी राहतः रिपोर्ट

Saurabh

कांग्रेस के लिए संजीवनी बनीं प्रियंका वाराणसी से नरेंद्र मोदी के समक्ष लड़ सकतीं हैं चुनाव

bharatkhabar

30 अक्टूबर 2021 का पंचांग : शनिवार, जानें आज का राहुकाल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar