Breaking News featured देश

राहुल द्रविड़ ने ठुकराई डॉक्टरेट की उपाधि, कहा बनूंगा उसके ‘काबिल’

rahul dravid राहुल द्रविड़ ने ठुकराई डॉक्टरेट की उपाधि, कहा बनूंगा उसके 'काबिल'

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स हो या फिर देश के महान शूरवीर हर किसी को भारत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है लेकिन आज भारत के मशहूर पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने हाल ही में मिली डॉक्टरेट उपाधि की पेशकश को ठुकरा दिया है। ये उपाधि राहुल को बेंगलुरु विश्वविद्यालय देना चाहता था।

rahul dravid राहुल द्रविड़ ने ठुकराई डॉक्टरेट की उपाधि, कहा बनूंगा उसके 'काबिल'

दरअसल राहुल ने अपनी पूरी पढ़ाई बेंगलुरु से की है और यूनिवर्सिटी राहुल को 27 जनवरी को होने वाले 52वें कन्वोकेशन में डिग्री देने की बात कही थी जिसे राहुल ने लेने से मना कर दिया। राहुल ने कहा कि वो डिग्री के लिए चुने जाने पर बेंगलुरु यूनिवर्सिटी का शुक्रिया लेकिन वो खेल के क्षेत्र में रिसर्च करके खुद यह डिग्री हासिल करेंगे। हालांकि द्रविड़ को इससे पहले भी साल 2014 में गुलबर्ग विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि के लिए 12 लोगों को चुना गया था लेकिन उस दौरान भी 32वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा नहीं लिया था। क्रिकेट में उन्हें लीजेंड के तौर पर देखा जाता है। उनका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पिचों पर जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है।

बता दें कि राहुल ने साल 2012 मे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और अभी वो इंडिया ए और अंडर-19 टीम के कोच के रुप में युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं।

Related posts

खतरनाक सीरियल किलर BAMS डॉक्टर देवेंद्र शर्मा गिरफ्तार, 125 से ज्यादा किडनी चुराने का आरोप

Rani Naqvi

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

Srishti vishwakarma

ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किया अपना नया फोन, कीमत मात्र 1349 रुपये

Breaking News