दुनिया

कुवैतः शाही परिवार के सदस्य सहित 7 को फांसी की सजा

Fansi कुवैतः शाही परिवार के सदस्य सहित 7 को फांसी की सजा

कुवैत। कुवैत में 40 से अधिक लोगों की हत्या के आरोप में आज 7 कैदियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। जिन कैदियों को सजा सुनाई गई है उनमें शाही परिवार का एक सदस्या और एक महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि शाही परिवार के सदस्य पर उसके अपने ही भांजे के हत्या का आरोप है। फांसी पर चढ़ाए गए लोगों में एक बांग्लादेशी, एक फिलिपीन, एक इथापियन, दो कुवैती और दो इजिप्ट के नागरिक हैं।

Fansi कुवैतः शाही परिवार के सदस्य सहित 7 को फांसी की सजा
एक समाचार एजेंसी की खबरों के मुताबिक कुवैत के शासक शेख सुबाह अल अहमद अल सुबाह ने इन्हें मौत की सजा सुनाई गई। आपको बता दें कि जिस महिला को फांसी पर चढ़ाया गया है उसपर एक शादी के टेंट में आग लगाकर करीब 58 महिलाओं और बच्चों को मारने का आरोप है।

Related posts

जाने सीजी रोबो के बारे में जिसका इस्तेमाल आतंकवादी अल बगदादी को मारने के लिए ऑपरेशन में किया गया

Rani Naqvi

अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को सौंपी गई आतंकवादियों की लिस्ट में हाफिज सईद शामिल नहीं

Breaking News

मुस्लिम राष्ट्रों का मत: भारत के साथ बैकचेन कूटनीति के तहत बातचीत करे पाकिस्तान

Trinath Mishra