Breaking News बिज़नेस

ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किया अपना नया फोन, कीमत मात्र 1349 रुपये

airtel ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किया अपना नया फोन, कीमत मात्र 1349 रुपये
नई दिल्ली।  टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी एयरटेल ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग कंपनियों के साथ गठजोड़ करके लगातार मार्केट में 4G स्मार्टफोन पेश कर रही है। अब कंपनी ने अपनी साझेदारी भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेलकॉन के साथ करके बाजार में एक नया स्मार्टफोन पेश किया है, जिसकी कीमत एयरटेल ने 1349 रुपये रखी है। बता दें कि इससे पहले इसी रेट में एयरटेल ने कार्बन के साथ मिलकर A40  स्मार्टफोन को मार्केट में  पेश किया था। वहीं सेलकॉन 4G स्मार्टफोन खरीदने के लिए ग्राहक को 2,849 रुपये खर्च करने होंगे। इसके बाद अगने 36 महीनों तक हर महीने 169 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा।
airtel ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किया अपना नया फोन, कीमत मात्र 1349 रुपये
रिचार्ज के 18 महीने पूरे होने के बाद कस्टमर्स को 500 रुपये रिफंड के रूप में वापस मिल जाएंगे और फिर 36 महीने पूरे होने तक ये रिफंड बढ़कर 1000 रुपये हो जाएगा। इसके बाद जाकर स्मार्टफोन 1349 रुपये का पड़ेगा। इसी के साथ कस्टमर्स को 169 रुपये के बजाए एयरटेल को कोई दूसरा प्लान भी एक्टिवेट करवाने की छूट होगी, लेकिन रिफंड लेने के लिए उसे अगले 36 महीनों तक 6000 रुपये का रिचार्ज करवाना ही होगा।  अगर बात करे 169 रुपये के इस प्लान की तो इसमें ग्राहकों को रेजाना 500 एमबी डाटा मिलता रहेगा, इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती रहेगी। इस फोन को खरीदने का दूसरा फायदा ये होगा कि रिफंड के बाद इस फोन को कंपनी को जमा नहीं करना होगा। एक बार खरीदने पर फोन हमेशा के लिए ग्राहक का हो जाएगा।

इस फोन में 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉइड के 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। एयरटेल के डिजिटल ऐप्स My Airtel, Airtel TV और Wynk Music इसमें प्रीलोडेड आते हैं। इसमें 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। आप इस पर किसी भी नेटवर्क की सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि रिफंड लेने के लिए एयरटेल का ही प्लान लेना जरूरी होगा। किसी भी मोबाइल स्टोर से आप इस फोन को खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के बाद एयरटेल स्टोर से रिचार्ज करवाना होगा।

Related posts

उत्तराखंड: महिला संगठन ने दिया स्वच्छता का संदेश

Breaking News

शिक्षक दिवस आज, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई, बताया शिक्षक दिवस का मकसद

Trinath Mishra

तेजस्वी से बोले नीतीश, सुनो बाबू मेरा राजनीति में लंबा करियर है

lucknow bureua