Breaking News featured बिहार राज्य

तेजस्वी से बोले नीतीश, सुनो बाबू मेरा राजनीति में लंबा करियर है

2016 9image 14 52 084992657nitishkumar ll तेजस्वी से बोले नीतीश, सुनो बाबू मेरा राजनीति में लंबा करियर है

पटना। जनता दल यूनाईटेड के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को नसीहत दी है कि वो अफवाहों को सदन के अंदर उभरने से रोकने की कोशिश करें। उन्होने कहा कि सरकार सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी शख्स को नहीं बख्शेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बात गृह विभाग के बजट प्रस्ताव मांग के दौरान कही। सीएम नीतीश ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि सुनो बाबू राजनीति में लंबा करियर है। उन्होंने आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल सिद्दीकी से कहा कि वे तेजस्वी यादव को समझाएं।2016 9image 14 52 084992657nitishkumar ll तेजस्वी से बोले नीतीश, सुनो बाबू मेरा राजनीति में लंबा करियर है

बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी नेता अर्जित शाश्वत की गिरफ्तारी को लेकर बिहार के सीएम पर लगातार हमला कर रहे हैं। तेजस्वी की सरकार से मांग है कि सीएम को इस पर जवाब देना चाहिए। इसी का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि झगड़ो को पब्लिसिटी देने पर उसका दुष्परिणाम हो सकता है। ऐसे मौकों को समाजिक तरीके से नियंत्रित करने के लिए राजनीतिक दलों की तरफ से भी समझाने- बुझाने की कोशिश होनी चाहिए। नीतीश ने तेजस्वी के आरोपों पर स्पष्ट तौर पर कहा कि औरंगाबाद में न तो कोई पुलिस फायरिंग हुई है और न ही कर्फ्यू लगा है समाज में ऐसे तत्व होते हैं, जो झगड़ा लगाने का प्रयास करते हैं। अगर आप सामाजिक सद्भाव में विश्वास करते हैं तो कुछ मौलिक चीजों पर भी विश्वास करना चाहिए।

Related posts

केंद्रीय अपरेंटिसशिप परिषद की बैठक में प्रशिक्षण में नए सुधारो पर विचार

bharatkhabar

क्या जल्द फेस मास्क से मिलने वाला है छुटकारा ? क्या कहते हैं एक्स्पर्ट्स

pratiyush chaubey

Corona Updates: देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 3,377 नए केस, 60 की हुई मौत

Neetu Rajbhar