Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

शिक्षक दिवस आज, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई, बताया शिक्षक दिवस का मकसद

teachers day 2019 शिक्षक दिवस आज, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई, बताया शिक्षक दिवस का मकसद
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। पूरे देश में शिक्षक दिवस आज धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों को उनके शिष्य विभिन्न कार्यक्रमों के तहत बधाई देते हैं और गुरु-शिष्य परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस पवित्र रिश्ते को बरकरार रखने का संकल्प लेते हैं।

शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ काविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि शिक्षकों की वजह से संस्कृति और देश मजबूत होते हैं।

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि, “शिक्षक दिवस के अवसर पर, मैं सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। महान विद्वान, प्रखर राजनीतिविद तथा श्रेष्ठतम शिक्षकों में शुमार देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाकर, हम उनके प्रति अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं। उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा प्राप्त करके शिक्षकगण पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक दिवस विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को समर्पित है। शिक्षकगण विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हैं, ज्ञान प्राप्ति की इच्छा पूरी करते हैं और उनमें छिपी क्षमता व प्रतिभा को निखारते हैं। विद्यार्थियों को एक सुयोग्य मार्गदर्शन देकर उन्हें राष्ट्र के उत्कृष्ट मानव संसाधन के रूप में तैयार करके, एक सुदृढ़ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले समस्त शिक्षक समुदाय को मैं, इस पावन अवसर पर, अपने शुभकामनाएं देता हूं।”

Related posts

PM मोदी ने यूपी को दिया 2,691 करोड़ का तोफा, बोले- आवास योजना से बदल रही गांवों की तस्वीर

Aman Sharma

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद उपजा विवाद सुलझा

Rani Naqvi

असम मे बाढ़ के कहर से उजड़ा कईयों को घर

Breaking News