featured देश

मेडीकल रिपोर्ट के बाद उठे सवाल,क्या जहर से उडुपी के शिरूर मठ के प्रमुख की मौत हुई

उडुपी मठ के स्वामी मेडीकल रिपोर्ट के बाद उठे सवाल,क्या जहर से उडुपी के शिरूर मठ के प्रमुख की मौत हुई

कर्नाटकःउडुपी के शिरूर मठ के प्रमुख लक्ष्मीवीरा तीर्थ स्वामी का गुरुवार को निधन हुआ था। गौरतलब है कि कि पेट दर्द के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद उन्हें बचा नही सके।मालूम हो कि तीर्थ स्वामी के वकील ने स्वामी के निधन पर सवाल खड़े किए हैं।

 

उडुपी मठ के स्वामी मेडीकल रिपोर्ट के बाद उठे सवाल,क्या जहर से उडुपी के शिरूर मठ के प्रमुख की मौत हुई
जहर खिलाकर मोत हुई उडुपी के स्वामी की !

वकील ने दावा किया है कि तीर्थ स्वामी के जीवन को खतरा था

वकील ने कहा कि 55 वर्षीय तीर्थ स्वामी का मर्डर हुआ है। वकील ने दावा किया है कि तीर्थ स्वामी के जीवन को खतरा था। शिरूर मठ के प्रमुख लक्ष्मीवीरा तीर्थ स्वामी का गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे देहांत हो गया।माना जा रहा कि स्वामी की मृत्यू फूड पॉयजनिंग से हुई है।मिली खबर के अनुसार गुरुवार की सुबह स्वामी वन महोत्सव के दौरान कॉलेज छात्रों के साथ खाना खाया था। बाद पेट में दर्द हुआ जिसकी जानकारी पर उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

आनन फानन में उन्हें कस्तूरबा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया

बता दें कि उनकी हालत खराब हो गई।आनन फानन में उन्हें कस्तूरबा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद उन्हें बचा नहीं सके।वकील की मानें तो स्वामी ने दवा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।धर्मगुरु लक्ष्मीवरा तीर्थ स्वामी और उडुपी मठ के अन्य 6 स्वामियों के बीच मतभेद थे।

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किए 150 छात्रों के एडमिशन, कॉलेज फीस के साथ दे 10-10 लाख रुपये का मुआवजा

डॉक्टर ने भी अपनी मेडिकल रिपोर्ट में खाने में जहर के होने का संदेह जताया है

वकील का कहना है कि डॉक्टर ने भी अपनी मेडिकल रिपोर्ट में खाने में जहर के होने का संदेह जताया है। और खाने के सेंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान तीर्थ स्वामी सुर्खियों में आए थे। बता दें कि उन्होंने भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांगा था। लेकिन उन्हें  बीजेपी से टिकट नहीं मिला था। लेकिन वो निर्विरोध चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरा था  और बाद में वापस ले लिया था।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

अब कोलकाता के जालदवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को चाहिए आजादी!

shipra saxena

उत्तराखंड के स्थापना दिवस के मौके पर जानिए देवभूमि उत्तराखड़ क्यों हैं सभी राज्यों में सबसे खास….

Breaking News

पीएम ने किया एलान, कोविड-19 आसियान रिस्पॉन्स फंड में 10 लाख डॉलर देगा भारत

Hemant Jaiman