featured बिहार राज्य

बिहारः राजेन्द्र कॉलेज में छात्रों और कॉलेज कर्मी के बीच झड़प में कर्मी की मौत

07 42 बिहारः राजेन्द्र कॉलेज में छात्रों और कॉलेज कर्मी के बीच झड़प में कर्मी की मौत

बिहार के प्रतिष्ठित राजेन्द्र कॉलेज में कॉलेज कर्मी ने छात्रों को कतार में लगने को कहा जिससे छात्रों ने आपा खोते हुए कॉलेज कर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी। आपको बता दें की राजेंद्र कॉलेज जिले के प्रतिष्ठित संस्थानों मे शुमार रहा है। लेकिन कॉलेज कर्मी की मौत की घटना ने सुनने वालों का दिल दहला दिया है।आपको बता दें कि कर्मी ने काउंटर पर छात्रों को कतार में लगकर फॉर्म जमा करने को कहा तो छात्रों को यह बात नागवार लगी।कर्मी के कतार में लगने की बात पर छात्रों ने बिना कुछ सोचे कर्मी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। खून में लथपथ कर्मी शिव विनय राय की अस्पताल में मौत हो गई।

 

07 42 बिहारः राजेन्द्र कॉलेज में छात्रों और कॉलेज कर्मी के बीच झड़प में कर्मी की मौत

कर्मी बीए पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म जमा कर रहा था

छात्रों की यह करतूत बेहद शर्मनाक थी। दुप्रत्यक्षदर्शी (पहचान नहीं कर पाए) अन्य छात्रों ने बताया कि कॉलेज कर्मी शिव विनय राय बीए पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म ले रहे थे। वातायन शाखा के काउंटर पर डेढ़ से दो हजार छात्र फॉर्म जमा करने के लिए लगे थे। शिव विनय राय ने छात्रों को कतार में रहने को कहा। लेकिन कुछ छात्र कतार तोड़कर फॉर्म जमा करना चाहा। इस पर कुछ छात्र कर्मियों से उलझ गए। झड़प बढ़त गयी। इस दौरान इन्हीं छात्रों में से एक ने शिव विनय राय के सीने पर चाकू मार दिया।

बिहारः बिहार की सियासी तपन में तेजस्वी ने की राहुल से मुलाकात

कर्मियों में घटना को लेकर आक्रोश है

इलाज के दौरान सदर अस्पताल में लिपिक की मौत हो गयी।घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद अन्य कर्मी काउंटर बंद कर दिए। कर्मियों में घटना को लेकर आक्रोश है। कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे छात्र भी काउंटर से हट गए। शिव विनय राय भगवान बाजार की बैंक कॉलोनी के रहनेवाले थे। परिजनों को उसकी मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में लगी है। हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

छात्र-छात्राएं बगैर फॉर्म जमा कराये ही लौट गये

वारदात के बाद कॉलेज के सभी काउंटर बंद हो गये। छात्र-छात्राएं को बगैर फॉर्म जमा कराये ही लौटना पढ़ा। सूचना मिलते ही एसपी हर किशोर राय, सदर एसडीओ चेत नारायण राय, डीएसपी अजय कुमार सिंह दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक के शव का पोटस्मार्टम कराया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार करगी। वहीं सड़क जाम कर रहे गुस्साए लोगों को भगवान बाजार पुलिस ने शांत करा कुछ ही देर बाद जाम खुलवा दिया।

Related posts

दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने फाड़ी कृषि कानून की प्रति, बोले- भगत सिंह ने इस दिन के लिए कुर्बानी नहीं दी थी

Aman Sharma

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा, पुल निर्माण के दौरान क्रेन और स्लैब गिरा, 17 लोगों की मौत

Rahul

MP: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सीएम शिवराज के साले

mahesh yadav