featured पंजाब

Punjab के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में खोला ऑफिस, कहा मेरे सामने कोई चुनौती नहीं

Screenshot 571 Punjab के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में खोला ऑफिस, कहा मेरे सामने कोई चुनौती नहीं

जैसे- जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं वैसे – वैसे राजनीतिक गलियारों में हर रोज़ हलचल मच रही है।

कैप्टन अमरिंदर ने खोला नया ऑफिस

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में अपनी नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के ऑफिस की शुरूआत की। इस दौरान कई नेता मौजूद रहे।

Screenshot 571 Punjab के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में खोला ऑफिस, कहा मेरे सामने कोई चुनौती नहीं

यह भी पढ़े

पहाड़ों की रानी में सीज़न की पहली बर्फबारी, मनाली, नारकंडा और कुफरी में भी हुआ हिमपात

 

कांग्रेस और आप पर अमरिंदर का हमला

नया ऑफिस खुलते ही कैप्टन ने अपने विरोधियों को घेरना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी तंज कसे। कैप्टन ने पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान से व्यापार शुरू करने की वकालत पर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान हमारे सैनिकों को गोली मारना बंद करे, फिर बात करेंगे।

पंजाब चुनाव के लिए मैं तैयार

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम लड़ाई के लिए तैयार हैं। 10 दिन पहले मेंबरशिप ड्राइव शुरू हो चुकी है। जल्द जिला स्तर पर ग्रुप बनाएंगे। कैप्टन ने कहा कि हमारा मकसद पंजाब जीतना है। हम जीतेंगे, इसमें कोई शक नहीं है।

2018 2image 14 51 119272290captain ll Punjab के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में खोला ऑफिस, कहा मेरे सामने कोई चुनौती नहीं

सरकार में बढ़ा करप्शन

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चन्नी सरकार आने के बाद पंजाब में और करप्शन बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार ने पंजाब की हालत खराब कर दी है। सरकार में करप्शन बढ़ गया है। सीएम के हलके में ही अवैध रेत खनन हो रहा है।

ऐसे लड़ेंगे चुनाव

इस मौके पर कैप्टन ने कहा कि वह मिलजुल कर चुनाव लड़ेंगे। किसको कितनी सीटें मिलेंगी, यह बात नहीं होगी। बल्कि जहां जिनका कैंडिडेट जीतने की क्षमता में होगा, वहां उन्हें टिकट मिलेगा। फिर बाकी दो दल उसे जिताने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। सरकार बनी तो जितने भी डस्। बनेंगे, वह आपस में बैठकर सीएम चेहरे को चुनेंगे।

demand, providing necessary funds, strengthen border management

कई कांग्रेसी नेताओं की होगी वापसी

अमरिंदर ने कहा कि उनके साथ कई सीनियर कांग्रेसी नेता आएंगे। इसके लिए चुनाव आचार संहिता लगने का इंतजार है। आने वाले समय में पंजाब की सता पूरी तरह चेंज हो जाएगी।

Related posts

स्वामी चिन्मयानंद पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर प्रियंका ने दागा सवाल

Trinath Mishra

देश में कोरोना के ममले 11 लाख के पार, महाराष्ट्र के हालात सबसे खराब

Rani Naqvi

अल्मोड़ा में बदला मौसम का मिजाज, 36 घंटों की बर्फबारी से लुढ़का तापमान, स्कूल बंद

Neetu Rajbhar