Breaking News featured देश राज्य

Pulwama: CRPF Group सेंटर हमले में NIA ने गाड़ी सप्लायर को किया गिरफ्तार

pulwama Pulwama: CRPF Group सेंटर हमले में NIA ने गाड़ी सप्लायर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: पुलवामा के लेथपोरा में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर पर हुए आत्मघाती हमले में पांचवीं गिरफ्तारी हुई है. एनआईए ने इरशाद अहमद नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया है. इरशाद अहमद कश्मीर के रत्नीपोरा इलाके का रहने वाला है. इससे पहले इस हमले में फैयाज अहमद मागरे, मंसूर अहमद भट, निसार अहमद तांत्रे और हिलाल अंद्राबी को गिरफ्तार किया जा चुका है. तांत्रे को सुरक्षा एजेंसियों ने दुबई से से लौटते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था.
इरशाद अहमद को पहले गिरफ्तार किए गए निसार अहमद तांत्रे और सैयद हिलाल अंद्राबी से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया. इरशाद अहमद को लेथपोरा सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर हमले का एक महत्वपूर्ण साजिशकर्ता है. इसी ने आतंकवादियों को शरण देने और हमले के लिए गाड़ी उपलब्ध करवाई थी. इसके साथ ही इसी ने हमले से पहले सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, लेथपोरा की टोह ली थी.
जानकारी के मुताबिक इरशाद अहमद जैश ए मोहम्मद का आतंकी है और मारे गए जैश कमांडर नूर मोहम्मद तांत्रे का खास आदमी है. नूर मोहम्मद तांत्रे को 2017 में सुरक्षाबलों ने मार गिराया था, सीआरपीएफ के काफिले पर हमला इसी ही हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी. 30 दिसंबर 2017 को लेथपोरा पुलवामा में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें पांच जवान शहीद हुए थे.

Related posts

यूपी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत,12 घायल

rituraj

सीएम रावत ने ‘नमन उत्तराखण्ड’ का लोकार्पण किया

Rani Naqvi

UP Elections: चुनाव से पहले कांग्रेस ने लिए तीन संकल्प, परिवर्तन के लिए मांगा सहयोग  

Shailendra Singh