featured यूपी

रामगोपाल की समाजवादी परिवार में वापसी को लेकर कयासों का बाजार गरम

ramgopal akhilesh ulayam रामगोपाल की समाजवादी परिवार में वापसी को लेकर कयासों का बाजार गरम

नईदिल्ली। समाजवादी कुंनबे में एक बार फिर समझौते के आसार दिखने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों पहले समाजवादी परिवार में महाभारत का माहौल रहा था। जिसके बाद एक के बाद एक कार्रवाई की गई थी। इसी की जद में सपा के थिंक टैंक कहे जाने वाले प्रो. रामगोपाल यादव को भी सपा से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। लेकिन वक्त के साथ अब धीरे-धीरे पार्टी में सब कुछ सामान्य होता जा रहा है।

mulayam_ramgopal

पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप के चलते पार्टी से 6 साल के लिए बाहर किए गये रामगोपाल को लेकर शायद सपा सुप्रीमों वापसी के कुछ संकेत दे सकते हैं। हांलाकि इस बारे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। क्योंकि कुछ दिनों पहले इटावा में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राम गोपाल ने सपा भक्ति के भाव में आंसू बहाये थे । अपने आप को निर्दोष बताते हुए वो बहुत भावुक हो उठे थे शायद अब सपा सुप्रीमो का दिल रामगोपाल के आंसूओं पर पिघल गया है।

तभी आज सपा से 6 साल के लिए निष्कासित राम गोपाल यादव राज्य सभा में नोट बंदी पर सपा के नेता के तौर पर अपना पक्ष रख रहे थे। इस दौरान उन्होन कहा कि सरकार के फैसले से लोगों की जान सांसत में पड़ गई है। देश का मजदूर किसान आज लाइन में लगा है, जबकि जो कालाधन के बड़े सौदागर है वो चैन से बैठे हैं। एक के बाद एक सवालों की झड़ी लगा रामगोपाल ने सपा के नेता के तौर पर पार्टी का पक्ष रखा।

हांलाकि इसके बाद जब रामगोपाल यादव से पार्टी में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो वो बड़े ही साफगोई से यह कह कर टाल गये कि यह निर्यण पार्टी के मुखिया को करना है। लेकिन इन सब के बाद कयासों का बाजार गरम है, कि जल्द ही पार्टी में रामगोपाल की वापसी हो सकती है। हांलाकि इस मुद्दे पर पार्टी का कोई नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Related posts

भारत चीन सीमा मुद्दा फिर गरमाया , राजनाथ सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि नहीं देंगे एक इंच भी ज़मीन

Aman Sharma

DU PG Admission 2021: Master’s में दाखिले के लिए डीयू ने जारी की पहली पीजी मेरिट लिस्ट

Neetu Rajbhar

बरसात के दिनों में ऐसे करें मेकअप, दिखे खूबसूरत

mohini kushwaha