लाइफस्टाइल featured

बरसात के दिनों में ऐसे करें मेकअप, दिखे खूबसूरत

11 53 बरसात के दिनों में ऐसे करें मेकअप, दिखे खूबसूरत

नई दिल्ली। बारिश का मौसम आते ही लोगों के चेहरों पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है पर खुशियां लाने के साथ साथ ये बारिश कई तरह की परेशानियों को भी लेकर आती हैं। बाहर जाने वाली महिलाओं और लड़कियों के लिए बारिश का मौसम आफत लेकर आता है। बारिश में महिलाएं अक्सर मेकअप से डरती हैं। आज हम आपको बारिश में मेकअप को लेकर कुछ टिप्स देने वाले हैं कि आपको बारिश में किस तरह का मेकअप करना चाहिए जिससे आप खूबसूरत दिखें।

11 53 बरसात के दिनों में ऐसे करें मेकअप, दिखे खूबसूरत

फाउंडेशन की जगह फेस पाउडर

सबसे पहली चीज जो आपको बारिश के मौसम में याद रखनी चाहिए वो यह कि आपको बरसात के मौसम में फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करना है।  फाउंडेशन की जगह आप फेस पाउडर लगा सकती हैं। फेस पाउडर लगाते वक्त भी आपको यह ध्यान रखना है कि यह जरुरत से ज्यादा ना हो।

क्रीम ब्लश का इस्तेमाल

बरसात के मौसम में ब्लशिंग करने के लिए आप क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें  क्योंकि जब आप क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करते हैं तो ये चेहरे पर पानी पड़ने की वजह से नहीं फैलता है और आपका मेकअप भी खराब नहीं होता है।

आई शैडो के लिए हल्के रंग

बरसात के मौसस में आपको आई शैडो के लिए भारी भरकम रंगों का इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि इसकी जगह आपको आई शैडो के लिए हल्के रंगों का इस्तेमाल करना है जैसे गुलाबी, कत्थई आदि रंग चुनें लेकिन इसमें क्रीम शैडो की जगह पाउडर शैडो यूज करें। इससे आपकी आंखों की खूबसूरती बनी रहेगी और आपको मेकअप फैलने का भी डर नहीं होगा।

मस्करा को कहें नो

अगर आपको मस्करा लगाने का बहुत शौक है तो बरसात के मौसम में लगाने से बचें क्योकि बरसात में मस्करा लगाने से वो फैल सकता है।

पेंसिल लाईनर का इस्तेमाल

आँखों पर  लिक्विड आई लाइनर लगान लगाने की वजह आप पेंसिल लाईनर का इस्तेमाल करें इससे आंखो पर आई लाइनर फैलने का खतरा नहीं रहता है।
लिपस्टिक के लिए भी आप ग्लासी की जगह मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं । यह ज्यादा देर तक होंठों पर टिकी रहती है और फैलने का खतरा नहीं भी रहता है।

बालों को ना रखें खुला

अगर आपको भी अपने बालों को खुला रखने का शौक है तो बरसात के मौसम में खुला रखने से बचें और बरसात के दिनों में बालों को खुला न छोड़ें।

रात को मेकअप लगाकर सोने वाले जरुर पढ़ ले ये खबर, नहीं तो
शादी के लिए ऐसे चुनें सही मेकअप आर्टिस्ट

Untitled 268 बरसात के दिनों में ऐसे करें मेकअप, दिखे खूबसूरत

Mohini Kushwah

Related posts

दिल्ली की धूल भरी हवा से ऐसे करें बचाव, नहीं तो हो सकती है बीमारी

mohini kushwaha

कोविड को लेकर सीएम योगी हुए और सख्त, कहा- नौ बजे तक संपन्न कराएं सभी कार्यक्रम नहीं तो…

Aditya Mishra

सरकार की कोशिशों से जगी उम्मीद, खुद का भविष्य संवारने में जुटे लखनऊ के रिजवान  

Shailendra Singh