featured यूपी

बड़ी खबर: अब शहर के इन प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा कोरोना का इलाज

बड़ी खबर: अब शहर के इन प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा कोरोना का इलाज

लखनऊ: जिला प्रशासन लखनऊ के द्वारा कई ऐसे प्राइवेट अस्पताल हैं, जिन्हें अब कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए चिन्हित कर लिया गया है। नए आदेश के बाद इन सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा।

सरकारी अस्पतालों पर पड़ रहा था दबाव

बढ़ते संक्रमण के कारण हुए सरकारी अस्पताल के कई सारे बेड फुल हो चुके हैं। ऐसे में स्थिति काफी बिगड़ती हुई दिखाई दे रही थी। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट अस्पतालों की एक सूची तैयार की है। उन सभी अस्पतालों में अब संक्रमित मरीजों का इलाज हो सकेगा। 17 ऐसे प्राइवेट अस्पताल चिन्हित किये गए हैं। जिसमें आने वाले कुछ दिनों में इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

प्राइवेट अस्पतालों को मिलेगी प्रशासन से सुविधा

इलाज करवाने के लिए जिन 17 अस्पतालों को चिन्हित किया गया। उन सभी को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। जिनमें पीपीई किट, ऑक्सीजन, रेमेडिसिवर इंजेक्शन और अन्य दवाइयां उपलब्ध होंगी। इन प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों का डाटा इंटीग्रेट कमांड सेंटर में उपलब्ध होगा, यह सेंटर प्राथमिक जानकारी मरीज और अस्पताल के बीच देते रहेंगे।

यूपी में कोरोना का कहर, लखनऊ में 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 6598 नए केस

इन 17 अस्पतालों में होगा इलाज

लखनऊ के कुल 17 अस्पताल चिन्हित किए गए हैं, जिनमें अब कोरोना से संक्रमित रोगों का इलाज होगा। इस सूची में एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स, कैरियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल एंड मेडिकल सेंटर, पूजा हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, श्री साईं हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकल हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल का नाम है। कुल 405 बेड की व्यवस्था अस्पतालों में की जाएगी, जिनमें वेंटिलेट के 45 और 360 ऑक्सीजन वाले बेड उपलब्ध होंगे।

Related posts

नेपाल में वामपंथी गठबंधन का लहराया परचम, अब तक 89 सीटों के परिणाम घोषित

Breaking News

पंजाब में पानी के संकट को लेकर पंजाब सरकार ने बुलाई सर्वदलीय मीटिंग, जाने कैप्टन अमरिंदर ने क्या कहा 

Rani Naqvi

बिहार: छठ पर ट्वीट वार, सुशील मोदी का राबड़ी देवी तंज, तेजस्वी का पलटवार

Pradeep sharma