featured देश

प्रधानमंत्री ने कहा शांति का माहौल बिगाड़ने वालों को देंगे मुहतोड़ जवाब

pm modi 8 प्रधानमंत्री ने कहा शांति का माहौल बिगाड़ने वालों को देंगे मुहतोड़ जवाब

आतंकवाद के पीछे युद्ध चलाने के लिये पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने आज कहा कि भारत शांति को बढ़ावा देने के लिये बचनबद्ध है। लेकिन अपने सम्मान से समझौता करके और राष्ट्र की सम्प्रभुता की कीमत पर वह कतई ऐसा नहीं कर सकता। पराक्रमपर्व के मौके पर प्रधानमंत्री ने राजस्थान के जोधपुर में एक कार्यक्रम में स्वतः भाग लेने का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे सैनिक देश में शांति और उन्नति के माहौल को नष्ट करने के किसी भी प्रयास का मुहंतोड़ जवाब देंगे।

 

pm modi 8 प्रधानमंत्री ने कहा शांति का माहौल बिगाड़ने वालों को देंगे मुहतोड़ जवाब
प्रधानमंत्री ने कहा शांति का माहौल बिगाड़ने वालों को देंगे मुहतोड़ जवाब

इसे भी पढ़ेःASIA CUP: PAKvsBAN मुर्तज़ा के इस कैच ने छीन लिया पाकिस्तान से मैच

‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि हम शांति में विश्वास करते हैं और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन सम्मान से समझौता करके और राष्ट्र की सम्प्रभुता की कीमत पर जरा भी नहीं। भारत सदा ही शांति के प्रति वचनबद्ध और समर्पित रहा है।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सर्जिकल स्ट्राइक लेकर वायुसेना दिवस, सेना एवं नौसेना के शौर्य, महात्मा गांधी की जयंती, स्वच्छता अभियान औ मानवाधिकार आदि के विषय पर अपने विचार रखे।

मोदी ने मार्टिन लूथर किंग, सरदार वल्लभ भाई पटेल, जय प्रकाश नारायण, लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरूषों का भी जिक्र किया।मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि कल 29 सितंबर को हमारे सवा-सौ करोड़ देशवासियों ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए पराक्रम पर्व मनाया। हमारे सैनिकों ने हमारे राष्ट्र में आतंकवाद की आड़ में छद्म युद्ध की धृष्टता करने वालों को मुंहतोड़ ज़वाब दिया था।

पीएम ने कहा कि पराक्रम पर्व पर देश में अलग-अलग स्थानों पर हमारे सशस्त्र बलों ने प्रदर्शनियां लगाईं, ताकि देश के नागरिक, खासकर युवा-पीढ़ी यह जान सके कि हमारी ताकत क्या है। हम कितने सक्षम हैं और कैसे हमारे सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर देशवासियों की रक्षा करते हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

राजस्थान: किचन की खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर, करोड़ों के सोने-चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ, सोते रह गए घर के लोग  

Saurabh

कानपुर में सीएम योगी बोले- सामाजिक व्यवस्था की नींव हैं आंगनबाड़ी केंद्र

Shailendra Singh

अमित शाह से मिले योगी, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर हुई चर्चा

kumari ashu