featured क्राइम अलर्ट राजस्थान

राजस्थान: किचन की खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर, करोड़ों के सोने-चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ, सोते रह गए घर के लोग  

vlcsnap 2021 10 03 21h39m28s579 राजस्थान: किचन की खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर, करोड़ों के सोने-चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ, सोते रह गए घर के लोग  

राजस्थान के बीकानेर जिले में बानगी नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर से करोड़ों की चोरी की और बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गए। घर से चोर 80-85 तोला सोना और चांदी ले गए।

करोड़ों के सोने-चांदी के जेवरात पर  चोरों ने किया हाथ साफ

बीकानेर शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि रात के अंधेरे में चोर करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। बीकानेर के बानगी नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर से करोड़ों की चोरी की और  फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर एसपी प्रतिचंद्रा, ASP शेलेन्द्र सिंह , सीओ सुभाष शर्मा,  सीआई गोविंद सिंह चारण, सब इंस्पेक्टर पिंकी गंगवाल सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद DOG स्क्विड व SFL टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू की गई।

किचन की खिड़की तोड़कर घर में घुसे थे चोर

बताया जा रहा है कि चोर भंवरलाल ओझा के घर पर रात 2 बजे किचन की खिड़की तोड़कर घुसे। नीचे वाले कमरे में सो रहे दंपती को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद ऊपर की मंजिल पर सो रहे परिवार के सदस्यों को भी बाहर से बंद कर दिया ओर घर से सोने, चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जिस कमरे में जेवरात रखे हुए थे उसमें परिवार का कोई भी सदस्य नहीं सो रहा था। ऐसे में चोरों ने आराम से छानबीन की और जो माल हाथ लगा वह लेकर चले गए।

सभी लोगों के दरवाजे बंद कर आराम से चोरी कर निकल गए चोर

परिवार के सदस्य भंवर लाल ओझा ने बताया की रात जब वह बाथरूम जाने के लए उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था और पैरों की आवाज आ रही थी। इस पर उन्होंने ऊपरी मंजिल के कमरे में सो रहे अपने लड़के को फोन किया तो उसने भी अपने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन उसका भी दरवाजा बंद था। इस पर उनको संदेह हुआ तो पड़ोसियों को फोन कर बंद गेट को खोलने के लिए बुलाया। इसके बाद पड़ोसी ने आकर घर के दरवाजे खोले और घर की स्थिति देखी तो सभी दंग रह गए। सदस्यों ने घर की तलासी ली तो सभी कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब था। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस बहुत लेट पहुंची ओर चोरी हुए सामना की लिस्ट बनाने का कहकर मौके से निकल गई।

6 नकाबपोश युवक और एक युवती की तस्वीर CCTV में कैद

वहीं सीसीटीवी फुटेज में 6 नकाबपोश युवक, एक युवती के साथ घर की मुख्य दीवार कूदकर अंदर घुसते हुए दिखाई दिए। चोर रसोईघर की खिड़की से घर के अंदर घुसे और दूसरे कमरे में रखे अटैची के साइज के दो बॉक्स उठा ले आये। कुछ दूर जाकर एक खाली प्लॉट में बॉक्स खाली कर आभूषण निकालकर ले गए। सभी आरोपियों की अनुमानित उम्र 20 से 25 साल है। चौंकाने वाली बात यह है कि 6 लोग घर में घुसे और घर मालिक को पता भी नहीं चला। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।

Related posts

पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

shipra saxena

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 500 अंक का उछाल, निफ्टी में 15800 के पार

Rahul

पीएम मोदी का सिद्धारमैया पर हमला, सरकार में पैसे लेकर होता है हर काम

Vijay Shrer