featured देश राज्य

रक्षा मंत्री ने दी पाकिस्तान को चेतावनी कहा, आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत

िुि्ुि्ुि् रक्षा मंत्री ने दी पाकिस्तान को चेतावनी कहा, आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत

नई दिल्ली : भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरे होने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं सुधरा तो एक और सर्जिकल स्ट्राइक हो सकती है। आज ही के दिन इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में घुसकर करीब 40 आतंकवादियों और 2 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री ने यह बात चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है। आगे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गयी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कुछ भी शर्मनाक नहीं है। उन्होंने केवल अपने कर्तव्य का पालन किया हैं। सैन्य शिविर में अपने सोये हुए सहयोगियों पर हमला करने वालों के खिलाफ भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई की है। सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2016 के दौरान की गयी सर्जिकल स्ट्राइक बहुत ही महत्वपूर्ण थी। भारत आतंकवाद को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा और हमारे जवानों ने केवल अपने कर्तव्य का पालन किया हैं।

पाक नापाक हरकतों को लगाए लगाम

इस दौरान रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर देशभर के 32 शहरों में‘पराक्रम पर्व 2018’मना रहा हैं। भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान इससे संबंधित वीडियो लोगों को दिखा रही हैं और साथ ही देश की जनता को यह भी बता रही है कि सर्जिकल स्ट्राइक की आवश्यकता क्यों पड़ी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सीमा पर और जम्मू-कश्मीर में अपनी नापाक हरकतों पर लगाम नहीं लगाता है तो उस पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

कमल के साथ खिलेगा गोवा का भविष्य: पणजी में जनसभा के दौरान पीएम

Rahul srivastava

जुआ खेलने के आरोप में पाकिस्तान में गधे को क्यों किया गया गिरफ्तार?

Mamta Gautam

नेपाल में फिर बड़ा ‘खेल’ ,परदे पीछे चीन की साजिश, SRILANKA दौरा रोक INDIA आ रहे नेपाली PM

Rahul