दुनिया

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर मोदी का समर्थन किया

Anerood Jugnauth मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर मोदी का समर्थन किया

पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का उनके मॉरीशस के समकक्ष ने समर्थन किया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने बुधवार को कहा कि ‘अस्थाई मुश्किलों’ के बावजूद यह भारत के लिए अच्छा कदम है।

anerood-jugnauth

पणजी के नजदीक उत्तरी गोवा में एक दवा कंपनी की ओर से आयोजित निजी कार्यक्रम से इतर मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मैं भारतीय नहीं हूं, लेकिन एक प्रधानमंत्री होने के नाते मुझे लगता है कि मोदी ने बिल्कुल सही काम किया है। इससे लोगों को कुछ कठिनाइयां होंगी, पर दीर्घकालिक संदर्भ में इससे देश की अर्थव्यस्था को लाभ होगा।”

उन्होंने कहा कि मॉरीशस के भारत से बेहद खास संबंध हैं, जो किसी अन्य देश के साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मॉरीशस में बहुत से भारतीय निवेश हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि यह ऐसे ही जारी रहे।”

Related posts

पीएम जॉनसन को लंदन के एक हॉस्पिटल के आईसीयू वॉर्ड में किया गया शिफ्ट

Rani Naqvi

अगर ये 100 ज्वालामुखी फटे तो दुनिया भर में आएगा समुद्री ‘प्रलय’, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Rahul

फ्लोरिडा गोलीबारी पर ट्रंप ने कहा ‘इस्लामी आतंकवाद पर मैं सही’

bharatkhabar