featured देश राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर सिक्किम को उसके एकमात्र एयरपोर्ट की सौगात देंगे

pm modi sikkim airport प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर सिक्किम को उसके एकमात्र एयरपोर्ट की सौगात देंगे

गंगटोक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 सितंबर) सिक्किम को उसके एकमात्र एयरपोर्ट की सौगात देंगे। सोमवार को पीएम इसका उद्घाटन करके इसे जनता को समर्पित कर देंगे। इसके लिए पीएम मोदी रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे यहां पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री बागडोगरा से एमआई-8 हेलीकाप्टर से यहां पहुंचे और सेना के लिबिंग हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और अन्य ने उनकी अगवानी की। वहां पर सेना ने उन्हें सलामी गारद पेश किया।

pm modi sikkim airport प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर सिक्किम को उसके एकमात्र एयरपोर्ट की सौगात देंगे

गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है

बता दें कि मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को पाकयोंग ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे जो कि गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है। पीएम मोदी हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद पाकयोंग में सेंट जेवियर्स स्कूल में लोगों को संबोधित भी करेंगे। सेना के हेलीपैड से प्रधानमंत्री का काफिला करीब पांच किलोमीटर का सफर तय करके राजभवन पहुंचा जहां मोदी रात्रिविश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वर्षा के बावजूद सड़क के दोनों ओर जुटे हुए थे। मोदी ने भी अपने वाहन से लोगों की ओर हाथ हिलाया। बाद में प्रधानमंत्री ने राजभवन में भाजपा नेताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

देश का 100वां वर्किंग एयरपोर्ट

वहीं सिक्किम की राजधानी गंगटोक के ऊंचे पहाड़ी इलाके में बने इस ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट को हाल ही में सिविल एविएशन विभाग की ओर से कॉमर्शियल उड़ानों की परमीशन मिली है। यह एयरपोर्ट चीन बॉर्डर से सिर्फ 60 किमी दूर है। यहां से उड़ने वाले एयरफोर्स विमानों को चीन सीमा तक पहुंचने में कुछ ही मिनट का समय लगेगा। यह एयरपोर्ट देश का 100वां वर्किंग एयरपोर्ट होगा। हाल ही में भारतीय वायुसेना का एक डोर्नियर 228 इस हवाई अड्डे पर ट्रायल के तौर पर उतारा गया था। इसके अलावा यात्री विमानों की टेस्टिंग के तौर पर स्‍पाइसजेट पहले ही यहां ड्राई रन कर चुकी है।

600 करोड़ की लागत में बना एयरपोर्ट

यह एयरपोर्ट 206 एकड़ में फैला है और इससे बनाने में 605.59 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया गया है और यहां की मिट्टी में एयरपोर्ट की जरूरतों के हिसाब से बदलाव किए गए हैं। साथ ही स्लोप स्टेबलाइजेशन तकनीक भी लगाई गई है। पिछले दिनों एक अधिकारी ने किराए कि बता करते हुए कहा कि स्पाइसजेट को रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए ‘उड़े देश का हर नागरिक’ (उड़ान) योजना के तहत ऑपरेशन की इजाजत मिली है, इसलिए किरायों पर दी गई कैप 2,600 रुपये है।

Related posts

गुजरात विधानसभा से वाघेला ने दिया इस्तीफा, बीजेपी नेता भी रहे मौजूद

Pradeep sharma

ओवैसी का मोदी पर निशाना कहा: कथनी को करनी में बदलें मोदी

bharatkhabar

बॉर्डर पर राजनाथ ने भारतीय जवानों का बढ़ाया हौसला (तस्वीरें)

bharatkhabar