featured देश राज्य

देशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 29 सितंबर को यूजीसी करेगा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

देशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 29 सितंबर को यूजीसी करेगा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

नई दिल्ली:देशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 29 सितंबर को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस बाबत सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

 

university grant commision देशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 29 सितंबर को यूजीसी करेगा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

 

ये भी पढें:

पाकिस्तान के डाक विभाग ने जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों पर जारी किया 20 डाक टिकट
दिल्ली में शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए राहुल ने बोला मोहन भागवत पर हमला

 

इसके तहत सभी परिसरों में विशेष परेड का आयोजन किया जाएगा। भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसे युवाओं के जेहन में ताजा रखने के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाया जाए।

 

यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि इस दिन वह एनसीसी के साथ विशेष परेड का आयोजन करें। यूजीसी सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि एनसीसी कमांडर बताएं कि सीमा पर सुरक्षा कितनी चुनौतीपूर्ण है। सभी संस्थानों में कोई मीटिंग, पूर्व सैनिकों के साथ बैठक, सेनाओं की मुस्तैदी को लेकर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

छात्र-छात्राएं चाहें तो सेना के जवानों को शुभकामना देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड या पत्र भेज सकते हैं। यह कार्ड वह डिफेंस पीआरओ या पीआईबी के साथ साझा कर सकते हैं।

 

ये भी पढें:

पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जैश के कमांडर अदनान ढेर
जम्मू-कश्मीरः मंत्रिमंडल ने डीएवाई-एनआरएलएम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को कोष आवंटन की मंजूरी दी

 

By: Ritu Raj

Related posts

मेरठ: विधायक सोमेन्द्र तोमर ने सड़क निर्माण कार्य का किया उद्धघाटन

pratiyush chaubey

सपा बसपा शासन में हुए घोटालों को जनता भूली नहीं : स्वतंत्रदेव सिंह

Shailendra Singh

Health tips: करेला खाने से कई बीमारियां होंगी दूर, जनिए कितना है लाभदायक ?

Saurabh