देश यूपी राज्य

प्रधानमंत्री आज गोरखपुर में, पीएम किसान योजना की करेंगे शुरुवात

dc Cover a1krnpesi14f856c7l28mf3n74 20180211071246 Medi प्रधानमंत्री आज गोरखपुर में, पीएम किसान योजना की करेंगे शुरुवात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में है जहा मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की शुरुआत करेंगे। आपको बता दे की इस योजना के तहत देश के एक करोड़ से अधिक छोटे किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपये की पहली किस्त डाल दी जायेगी।पुरे मामले की जानकारी कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी के अनुसार आने वाले दो-तीन दिन में अन्य एक करोड़ किसानों तक यह लाभ पहुंचाया जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दे की केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट सत्र के दौरान पीएम-किसान योजना का ऐलान किया था। इसके तहत दो हेक्टेयर तक जोत रखने वाले 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की नकद सहायता देने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘कल एक ऐतिहासिक दिन है! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत गोरखपुर से होगी। इस योजना से कड़ी मेहनत करने वाले करोड़ों भारतीय किसानों की आकांक्षाओं को पर लग जाएंगे, जो हमारे देश का पोषण करते है

प्रधानमंत्री के अनुसार ‘पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत दो चीजों को दिखाता हैः किसानों के कल्याण के प्रति राजग की अटूट प्रतिबद्धता एवं तेज निर्णय की प्रक्रिया–एक फरवरी को घोषित योजना इतने कम समय में हकीकत का रूप लेने जा रही है। यह नये भारत की नयी कार्य संस्कृति है।’ यह योजना इसी वित्त वर्ष से ही लागू हो गयी है और यही वजह है कि किसानों को मार्च के आखिर तक दो हजार रुपये की पहली किस्त मिल जाएगी। यह योजना कृषि क्षेत्र की दिक्कतों को दूर करने की केंद्र की कोशिशों का हिस्सा है।

खाद्यान्न की बंपर पैदावार की वजह से किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। तिलहन, गन्ना, कपास और बागवानी फसलों के मामले में भी यही हाल रहा है। जिससे किसानों में नाराजगी है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, ‘लघु एवं सीमांत किसानों को निश्चित आय सहायता के लिए सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की शुरुआत कर रही है।’

Related posts

मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ

Rahul

प्रदेश को जल्द मिलेगी 431 ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, 31 जुलाई से पहले शुरु

Aditya Mishra

कोरोना संकट में सेना करेगी राज्य सरकारों की मदद, रक्षा मंत्री ने दिया आदेश

Saurabh