December 6, 2023 12:44 am
featured देश

मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ

mukesh 2 मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला शख्स बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है । आपको बता दें कि दरभंगा के ब्रह्मपुरी के मनीगाछी से उसे अरेस्ट कर मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई है।

यह भी पढ़े

थाईलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर में हुई अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 31 लोगों की मौत

आरोप है कि उसने सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन नंबर 1257 पर कॉल कर अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी, साथ ही अस्पताल को भी उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राकेश मिश्रा को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गई है। जहां उससे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र के पुत्र राकेश कुमार मिश्र को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

 

ambani मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ

बिहार के दरभंगा से हुई आरोपी की गिरफ्तारी

मुंबई पुलिस की ओर से बिहार पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया । आरोपी का नाम राकेश कुमार मिश्रा है । आपको बता दें कि इसके पहले भी रिलायंस फ़ाउंडेशन के इस अस्पताल के लैंड लाइन पर कॉल आया था और कॉलर ने अंबानी परिवार को धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया था।

 

Related posts

पुलवामा हमले के बाद भारत ने छीना पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा

Rani Naqvi

वैक्सीनेशन के मामले में यूपी दूसरे राज्यों से बहुत आगे, जानिए पूरे आंकड़े

Aditya Mishra

मुद्रा को लेकर बढ़ी पाकिस्तान की मुसिबत, पाकिस्तानी रूपया भारतीय अठन्नी के बराबर

Rani Naqvi