देश

आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने की 6 साल के मासूम की हत्या, आइये जानते है क्या है पूरा मामला

17200993 1909910429251939 3329397770250945995 n आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने की 6 साल के मासूम की हत्या, आइये जानते है क्या है पूरा मामला

आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने की 6 साल के मासूम की हत्या दरअसल पूरा मामला दिल्ली  के विजय विहार का है जहा एक पिता के पास अपने 6 साल के मासूम  बेटे को दूध (Milk) पिलाने के लिए भी रुपये नहीं थे।जिसके बाद बेटा दूध पीने के लिए जिद करने लगा तो आरोपी पिता ने गला घोटकर मासूम की हत्या (Murder) कर दी। आपको बता दे मृतक की पहचान पुनीत के तौर पर हुई है। हलाकि पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है । .

पूरी घटना शनिवार सुबह की है जहा 46 साल का विनोद अपने बेटे पुनीत के साथ बुध विहार इलाके में रहता था वह पेशे से सेल्समैन था और विनोद की पत्नी की वर्ष 2017 में मौत हो चुकी है जिसके बाद अब पिता-पुत्र अकेले ही रहते थे। शुक्रवार को विनोद बेटे के साथ खाना खाकर सो गया। शनिवार सुबह उसने अपने बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी।

विनोद दोपहर करीब साढ़े 11 बजे नीचे आया और मकान मालिक अंजनि कुमार को घटना के विषय में बताया। इसके बाद मकान मालिक ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। एसएचओ सुरिंदर सिंह चहल मौके पर पहुंचे और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

हलाकि पुलिस के अनुसार आरोपी को अपने गुनाह का जरा सा भी पछतावा नहीं है। पुलिस पूछताछ में पता चला की आरोपी पिता विनोद के कि बच्चे ने दूध मांगा था, लेकिन रुपये नहीं होने की वजह से वह दूध नहीं ला पाया। जब वह रोने लगा तो उसने गुस्से में आकर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चे की हत्या करने के बाद वह करीब तीन घंटे तक शव के पास ही बैठा रहा। इसके बाद उसने मकान मालिक को घटना की सूचना दी, जिसके जरिए पुलिस को घटना के बारे में पता चला।

वर्ष 2017 में विनोद की पत्नी निशा की गर्भाशय के कैंसर से मौत हो गई थी। पत्नी के इलाज पर विनोद ने काफी रकम खर्च की थी, जिससे वह कर्जदार हो गया था। इस वजह से वह इलाका बदल-बदल कर रह रहा था। वर्तमान मकान में वह एक साल पहले ही रहने के लिए आया था। वह अपनी पत्नी को बेहद प्यार करता था। उसकी मौत के बाद से वह बेहद अकेला हो गया था। वह बच्चे का पालन पोषण भी नहीं कर पा रहा था। इस कारण वह बेहद चिड़चिड़ा होता जा रहा था। इन सब की वजह से उसने हत्या कर दी।

Related posts

कश्मीर में 44वें दिन भी कर्फ्यू जारी

bharatkhabar

15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा

rituraj

Union Budget 2023: आम बजट 2023 पर चर्चा शुरू, जानें नेता ने क्या दी प्रतिक्रिया

Rahul