featured देश राज्य

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी,आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

petrol diesel पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी,आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली:तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक तरफ जहां पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं डीज़ल की कीमत में 44 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए के पार चली गई है।

 

petrol diesel पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी,आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

 

 

ये भी पढें:

पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर नहीं लगा ब्रेक,मुंबई में पेट्रोल 86.91 रु./ली, दिल्ली में 79.99 रु./ली
दिल्ली सरकार के  मोहल्ला क्लीनिक की UN के पूर्व महासचिव ने की तारीफ

वहीं मुंबई में अब पेट्रोल 87 रुपये 77 पैसे और डीजल 76 रुपये 90 पैसे लीटर की कीमत पर बिका रहा है। डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने परसों यानी सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है। बंद से पहले कांग्रेस कल देश में 100 जगहों पर और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 10 सितंबर को होने वाले भारत बंद को सफल बनाने के लिए घटक दलों से आह्वान किया है, साथ ही उन्होंने बिहारवासियों से भी अपील की है कि वो बंद को सफल बनाने में साथ दें।

 

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कल कई बड़ी बातें कही थीं। उन्होंने कहा कि जरूरी हो गया है कि इन्हें अब जीएसटी के दायरे में लाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि तेल कीमतों के बढ़ने की वजह अंतर्राष्ट्रीय हैं, लिहाजा इन्हें जीएसटी के दायरे में लाकर ही कीमतों पर कुछ नियंत्रण पाया जा सकता है।

 

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि फ्यूल कीमतों में अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों के कारण अचानक बढ़ोतरी आई है और इस बारे में केंद्र सरकार जागरूक है। इसलिए अब ये जरूरी हो गया है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःगुरूवार को 66 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण, 52 ध्वस्तीकरण व 03 भवनों की सीलिंग हुई
उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘प्रायोगिक शिक्षा गांधीजी की नई तालीम’ का विमोचन किया

 

By: Ritu Raj

Related posts

फतेहपुर में प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी, मंजर देख कांप उठे लोग!

Aditya Mishra

सऊदी अरब ने इस साल भारतीयों को हज आने के लिए किया मना, मुख्तार अब्बास नक़वी को किया फोन

Rani Naqvi

पहले की दोस्ती, बनाई वीडियो और फिर करने लगा ब्लैकमेल, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

Trinath Mishra