featured दुनिया देश

शिकागो में विश्व हिन्दू सम्मेलन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-हिंदुओं का एकजुट होना जरूरी

मोहन भागवत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने हिन्दू समुदाय से एकजुट होकर मानव कल्याण के लिए काम करने की अपील की है। विश्व हिन्दू सम्मेलन में करीब 2,500 लोगों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि हिन्दू समाज में प्रतिभावान लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।

 

mohan शिकागो में विश्व हिन्दू सम्मेलन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-हिंदुओं का एकजुट होना जरूरी

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःगुरूवार को 66 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण, 52 ध्वस्तीकरण व 03 भवनों की सीलिंग हुई
उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘प्रायोगिक शिक्षा गांधीजी की नई तालीम’ का विमोचन किया

 

उन्होने कहा, “लेकिन वे कभी साथ नहीं आते हैं। हिन्दुओं का साथ आना अपने आप में मुश्किल है।’’ उन्होंने कहा कि हिन्दू हजारों वर्षों से प्रताड़ित हो रहे हैं क्योंकि वो अपने मूल सिद्धांतों का पालन करना और आध्यात्मिकता को भूल गये हैं। सभी लोगों के साथ आने पर जोर देते हुए भागवत ने कहा, ‘‘हमें साथ आना होगा।’’

 

इसके साथ ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “शेर अकेला हो तो उसे जंगली कुत्ते भी घेरकर हरा सकते हैं, इसीलिए हिंदुओं का मिलकर काम करना जरूरी है।” अमेरिका के शिकागो में हो रही विश्व हिंदू कांग्रेस में मोहन भागवत ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि हिंदू समाज कभी एक साथ नहीं आता है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः 3632 करोड़ रूपये की समेकित सहकारी विकास परियोजना को प्रदेश में लाया जा रहा है-मुख्यमंत्री
उत्तराखंडः मुख्य सचिव ने इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की

 

By: Ritu Raj

Related posts

चार अप्रैल को लखनऊ के इन क्षेत्रों में मिले सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित

Shailendra Singh

पाकिस्तान की बर्बरता पर बोले अमरिंदर सिंह, एक के बदले तीन के सिर काटो

kumari ashu

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, शुक्रवार को बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

Shubham Gupta