featured यूपी

चार अप्रैल को लखनऊ के इन क्षेत्रों में मिले सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित

चार अप्रैल को लखनऊ के इन क्षेत्रों में मिले सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वैश्‍विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। रविवार (चार अप्रैल) को राजधानी में 20,620 लोगों के सैंपल लिए गए।

लखनऊ में रविवार को कोरोना के संबंध में सर्विलान्स एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जांच टीमों के माध्‍यम से 20,620 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 485 से ज्‍यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं।

लखनऊ के इन क्षेत्रों में मिले ज्‍यादा संक्रमित  

राजधानी में 485 संक्रमित लोगों में से इंदिरा नगर में 73, गोमतीनगर में 68, चौक में 59, आशियाना में 49, महानगर में 41, तालकटोरा में 41, अलीगंज में 39, हजरतगंज में 32, मड़ियांव में 29, रायबरेली रोड पर 22 व अन्‍य जगहों पर पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

इसके अलावा रविवार को ही कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर कुल 199 मरीजों को अस्‍पताल का आवंटन किया गया। सभी 199 संक्रमितों के लिए एंबुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 100 मरीजों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी 99 संक्रमितों द्वारा होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध करके एंबुलेंस को लौटा दिया गया।

लखनऊ में सर्वाधिक 6,283 सक्रिय केस

वर्तमान में राजधानी लखनऊ में कुल होम आइसोलेशन मरीजों की संख्य 68,262, होम आइसोलेशन पूरा करने वाले मरीजों की संख्‍या 64,431 और सक्रिय होम आइसोलेशन मरीजों की संख्‍या 3,831 है। वहीं, राजधानी में कोविड के कुल 6,283 सक्रिय मामले हैं। कल कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 3,767 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई।

इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 64 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श ली गई। आपको बता दें कि हेलो डॉक्टर सेवा में 0522-3515700 पर कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वहीं, कोविड कमांड एडं कंट्रोल रूम लखनऊ के नंबर 0522-4523000, 0522-2610145 पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Related posts

फाइनल में जाने का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को 36 रन से मात

lucknow bureua

तीसरी बार भारतीय टीम ने दिया दो भाईयों को एक साथ खेलने का मौका, जाने है दोनों खिलाड़ी

Rani Naqvi

सीएम योगी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई यूपी की कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

Ankit Tripathi