featured देश

राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन भरने की आज आखिरी तारीख

Untitled 193 राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन भरने की आज आखिरी तारीख

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव पद के लिए 17 जुलाई को होने वाले नामांकन दाकिल करने की आज अंतिम तारीख है अभी तक राजग उम्मीदवार रामनाथ गोविन्द सहित 64 नामांकन पत्र भरे जा चुके है विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज संसद भवन में कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी तथा सीताराम येचुरी एंव डेरेक ओ ब्रायन सहित अन्य विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा हैं।

Untitled 193 राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन भरने की आज आखिरी तारीख

सूत्रों की मानें तो मीरा कुमार आज नामांकन पत्र के चार सेट लोकसभा महासचिव के समक्ष दाखिल करेंगी राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा महासचिव निर्वाचन अधिकारी हैं। 17 विपक्षी दलों में ले प्रत्येक के नेता को मीरा कुमार के नाम का प्रस्ताव या अनुमोदन करने का अवसर मिलेगा नामांकन भरने से पहले मीरा कुमार राजघाट जाकर महात्मा गांधी और समता स्थल जाकर अपने पिता बाबू जगजीवन राम को श्रद्धाजंली अर्पित करेंगी।

राष्ट्रपति चुनने के लिए 17 जुलाई को वोट डाले जा रहे हैं और वोटों की गिनती 20 जुलाई को होनी है। अपना नामांकन भरने के लिए आखिरी तारीख 28 जून है तथा नामांकन वापिस लेने की तारीख 1 जुलाई है। वही बैलेट पेपर से राष्ट्रपति चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके लिए विशेष पेन का इस्तेमाल होना है। वही दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीरा कुमार को समर्थन देने के बजाए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के कई नेता और लालू प्रसाद यादव भी उनके इस ऐलान की आलोचना कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने तो उनके इस समर्थन के ऐलान को गलत भी बताया है।

कुछ नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर ही खारिज कर दिए थे कयोकिं उनके साथ 15 हजार रुपए की जमानत राशि नहीं थी इस बात का प्रमाणपत्र नही था कि उम्मीदवार किसी लोकसभा क्षेत्र का प्रमाणित मतदाता है मीरा कुमार और कोविन्द के अलावा अन्य लोगों के नामांकन पत्र 29 जून को खारिज होने के आसार हैं।

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

उल्का पिंड से टकराने से बाल-बाल बची पृथ्वी, जानिए कब हुआ ये खौंफनाक हादसा..

Rozy Ali

बीजेपी के बाद अब संघ चलाएगा साधु-संतों के साथ दलितों के घर भोजन का कैंपने

lucknow bureua