मनोरंजन

जिसे सेंसर बोर्ड ने दिखाने से किया मना उस फिल्म का ट्रेलर रिलिज

lipistic under my burqa जिसे सेंसर बोर्ड ने दिखाने से किया मना उस फिल्म का ट्रेलर रिलिज

नई दिल्ली। फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ काफी दिनों से विवदों में चल रही थी। फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सेंसर बोर्ड नहीं चाहता था कि ये फिल्म रिलिज होष लेकिन आपको जानकर ये अच्छा लगेगा कि जिस फिल्म को सेंसर दिखाना नही चाहता था उसका ट्रेलर रिलिज हो गया है। फिल्म 21 जुलाई को रिलिज होने जा रही है। फिल्म को सेंसर ने बैन कर दिया था इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने कोर्ट के चक्कर काच कर फिल्म को सर्टिफिकेट दिलाया। बीते मंगलवार को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलिज हुआ है जो उम्मीद से ज्यादा बोल्ड है। क्योंकि इस ट्रेलर में कोई सीन ऐसा नहीं जो न दिखाया गया हो फिर चाहे वो किसिंग सीन हो या बेडरूम सीन सभी की भरमार है इस सवा दो मिनट के ट्रेलर में।

lipistic under my burqa जिसे सेंसर बोर्ड ने दिखाने से किया मना उस फिल्म का ट्रेलर रिलिज

फिल्म के बोल्ड सीन की वजह से ही शायद सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया था। सेंसर ने फिल्म को असंस्कारी करार दिया था। अगर ट्रेलर को ध्यान से देखा जाएगा तो ये पुरूषों की सोच पर कड़ी चोट करता नजर आएगा। पारंपरिक सोच रखने वाला व्यक्ति तो इसे देखकर तिलमिला उठेगा। शुरुआत में बैन हुई इस फिल्म का ट्रेलर कई सवाल भी उठाता है। ट्रेलर में एक्ट्रेस कहती है, अगर लड़की ने लिपस्टिक लगा ली, तो अफेयर हो जाएगा, अगर उसने जीन्स पहन ली, तो स्कैंडल हो जाएगा, ऐसा क्या हो जाएगा। आप हमारी आजादी से इतना डरते क्यों हैं।

बता दें कि फिल्म की कहानी छोटे शहर की चार महिलाओं पर आधारित है। जो आजादी की तलाश में घुमती रहती है। जहां ये महिलाएं आजादी ढूढ़ रही तो वहीं पूरा समाज इन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है। लेकिन ये चारो भी कुछ कम नहीं है। जद्दोजहद कर समाज के बंधनों से मुक्त होने की लड़ाई लड़ती रहती हैं।
फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Related posts

सपना चौधरी का ग्‍लैमरस लुक आया सामने, सोशल मीडिया पर बना ट्रेंड

mohini kushwaha

डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी का निधन

Trinath Mishra

इंडस्ट्री के लिए एक और झटका, डॉ. हाथी के बाद अब रीता भादुड़ी का हुआ निधन

mohini kushwaha