Breaking News featured देश

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबा कर जीएसटी को किया लॉन्च

President PM @narendramodi launch of GST राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबा कर जीएसटी को किया लॉन्च

नई दिल्ली।आखिरकार देश के सामने वह अवसर और वह क्षण आ ही गया ्जब एक राष्ट्र और एक टैक्स का विधान पूरे देश में लागू होने जा रहा है। बीते 17 सालों के अथक परिश्रम की देन ये जीएसटी कानून आज देश के सर्वोच्च सदन से देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा देश के बड़े और वरिष्ठ नेताओं की सेन्ट्रल हाल में उपस्थिति के दौरान लॉन्च किया जायेगा।

gst lanch3 राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबा कर जीएसटी को किया लॉन्च

ये देश और लोकतंत्र के लिए एक बड़ा अवसर होगा । इस अवसर को विशेष बनाने के लिए ंसंसद को दुल्हन की तरह सजाया गया है। क्योंकि आज देश आजादी के बाद पहली बार एक राष्ट्र के सूत्र में चंद मिनट बाद खड़ा होने वाला है।

gst lanch2 राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबा कर जीएसटी को किया लॉन्च

इसके पहले देश के वित्तमंत्री अरूण जेटली ने सदन के पटल पर अपने सम्बोधन में जीएसटी के निर्माण की एक कथा यात्रा के साथ जनता को होने वाले फायदे के अलावा इससे सरकार को होने वाले फायदे का जिक्र करते हुए कहा कि इससे हुए फायदे से जनता की सेवा करने का सरकार को और मौका मिलेगा।

arunjaitley on gst राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबा कर जीएसटी को किया लॉन्च

Related posts

कानपुर: बस-ट्रक की भिड़ंत में 17 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा जानकर कांप जाएगी रूह     

Shailendra Singh

पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा: आपस में टकराईं दो ट्रेनें- 30 की मौत, कई घायल

pratiyush chaubey

गंगा के लिए संजीवनी बना कोरोना..

Mamta Gautam