featured राज्य

हिमाचल में उपचुनावों में हुए हार पर 22 नवंबर से पहले होगा मंथन- प्रेम कुमार धूमल

jayram हिमाचल में उपचुनावों में हुए हार पर 22 नवंबर से पहले होगा मंथन- प्रेम कुमार धूमल

हिमाचल के शिमला में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भले ही हिमाचल प्रदेश का बातचीत के दौरान नंबर नही आ पाया। बैठक में शांता कुमार को छोड़कर सभी पदाधिकारी वर्चुअल मौजूद रहे। शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित संघठन मंत्री पवन राणा शामिल हुए। धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल फ़ेरबदल की संभावनाओं से इंकार नहीं है किया है। इस पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि हिमाचल में उपचुनावों में मिली हार के क्या कारण रहे इस पर 22 नवंबर से पहले मंथन किया जायेगा। चुनाव प्रचार में न जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बोले कि उनके कज़न की मौत हुई थी जिसकी वजह से वह प्रचार में नही जा पाए।

वहीं उधर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर उपचुनावों में मिली हार के बाद कह रहे है कि 2022 में भाजपा ही सरकार बनाएगी। मंत्रिमंडल फ़ेरबदल को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर चर्चा के बाद फ़ैसला लिया जाएगा। हिमाचल उपचुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Related posts

ममता को झटका, तृणमूल सांसद चिट फंड घोटाले में गिरफ्तार

Rahul srivastava

राम मंदिर निर्माण के लिए सक्रिय विहिप,बजरंग दल में करेगा 25,000 युवाओं की भर्ती

mahesh yadav

महाराष्ट्र में 28 फरवरी तक लगा लाॅकडाउन, जानें मुबंई में कब से शुरू होगी लोकल ट्रेन

Aman Sharma