featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25 करोड़

covid World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25 करोड़

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 25 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50.4 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 7.24 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी सोमवार, 8 नवंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  46,487,740 मामले सामने आ चुके हैं वही 754,429 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,355,509 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 609,447, भारत में 460,791, मैक्सिको में 289,674, पेरू में 200,409, रूस में 242,241, इंडोनेशिया में 143,519, यूके में 141,519, इटली में 132,391, कोलंबिया में 127,533, ईरान में 127,299, फ्रांस में 118,866 और अर्जेंटीना में 116,104 सबसे अधिक प्रभावित है।

 

Related posts

बारिश ने हिमाचल प्रदेश में मचाई तबाही, कुल्लू-मनाली में जन-जीवन अस्त-व्यस्त

bharatkhabar

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया ग्राम पंचायत के नवीन भवन का उद्घाटन कहा, साफ़ नियत, सही विकास।

mohini kushwaha

Hanuman Chalisa Controversy: हनुमान चालीसा के पाठ अड़ी नवनीत राणा, बोली- मैं मातोश्री जरूर जाऊंगी

Neetu Rajbhar