Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

बारिश ने हिमाचल प्रदेश में मचाई तबाही, कुल्लू-मनाली में जन-जीवन अस्त-व्यस्त

mumbai raining heavily बारिश ने हिमाचल प्रदेश में मचाई तबाही, कुल्लू-मनाली में जन-जीवन अस्त-व्यस्त

शिमला। बारिया ने हिमाचल में तबाही मचाई है और यहां पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, घाटी की हलाण-2 पंचायत के बड़ाग्रां में बादल फटने की वजह से नाले में बाढ़ आ गई। बादल फटने की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पतलीकूहल बाजार को हुआ है।

इस इलाके में बादल फटने के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। बादल फटने के बाद पुलिस ने हूटर बजाकर लोगों को जगाया। बुधवार सुबह करीब चार बजे पतलीकूहल बाजार को खाली करवाया गया।

मनाली की घाटियों में रातभर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ब्यास नदी उफान पर है। ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सोलंग गांव का पैदल पुल बह गया। इसकी वजह से सोलंग गांव से संपर्क टूट गया है। आजादी के 70 साल होने के बावजूद इस गांव में अबतक कोई स्थाई पुल नहीं बन सका है।

Related posts

यूपी को मिला मोदी गिफ्ट, सड़कों के लिए कई प्रोजेक्ट्स हुए पास

Pradeep sharma

UP News: 23 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का मथुरा दौरा, कार्यक्रम का शेड्यूल

Rahul

प्रयागराज प्रशासन ने ढहाईं रेलवे की जमीन पर बनी अवैध बस्तियां 

Shailendra Singh