featured देश यूपी

यूपी को मिला मोदी गिफ्ट, सड़कों के लिए कई प्रोजेक्ट्स हुए पास

yogi 2 यूपी को मिला मोदी गिफ्ट, सड़कों के लिए कई प्रोजेक्ट्स हुए पास

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम योगी ने बताया की सोमवार को कई सारे प्रोजेक्ट्स पास हो गए हैं। सीएम योगी ने बताया की यूपी में करीब 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स पास किए गए हैं जिसके लिए सीएम योगी ने नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा किया है। प्रेस कॉन्फेंस के दौरान योगी ने कहा कि बुलंदेलखंड के लिए 6 लेन हाईवे का प्रोजेक्ट पास कर दिया गया है।

yogi 2 यूपी को मिला मोदी गिफ्ट, सड़कों के लिए कई प्रोजेक्ट्स हुए पास

प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए सीएम योगी ने बताया की लखनऊ के लिए 7 एलिवेटेड सड़कों के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। योगी ने कहा की यूपी में 73 राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने के विषय में चर्चा की गई है। योगी ने इलाबाद के लिए कई सारे अहम प्रोजेक्ट्स पास होने की बात कही है। आपको बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी से मिलने के लिए सीएम योगी उनके आवास पर गए थे। पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच करीब 1 घंटे से ज्यादा बैठक चली थी। बैठक में योगी आदित्यनाथ ने पीएम को योगा दिवस की तैयारियों की जानकारी दी है। बता दें कि लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी योग दिवस में हिस्सा लेंगे। जिसके लिए लखनऊ में योगा के लिए भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सय सब कुछ योगी आदित्यनाथ की निगरानी में हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार जानकारी है कि किसानों के मुद्दे पर भी सीएम योगी ने पीएम के साथ चर्चा की है। पीएम के साथ मुलाकात के बीच सीएम योगी सोमवार को केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री से भी मिले।

Related posts

जानिए कब खुलेंगे पांचवी तक के स्कूल, आ गई गाइडलाइन

Aditya Mishra

1 फरवरी को पेश होगा बजट, चुनावी राज्यों के लिए कोई खास घोषणा नहीं

Rahul srivastava

आंखों में आंसू लेकर ‘EX गर्लफ्रेंड’ की शादी में जमकर नाचे अक्षय कुमार, देखें वीडियो

Shailendra Singh