Breaking News featured देश

महाराष्ट्र में 28 फरवरी तक लगा लाॅकडाउन, जानें मुबंई में कब से शुरू होगी लोकल ट्रेन

WhatsApp Image 2021 01 29 at 2.15.45 PM महाराष्ट्र में 28 फरवरी तक लगा लाॅकडाउन, जानें मुबंई में कब से शुरू होगी लोकल ट्रेन

महाराष्ट्र। जैसा कि सभी जानते हैं कोरोना महामारी ने देश को ही नहीं बल्कि विदेशों को भी प्रभावित किया है। हालांकि अब कारोना से बचाव के लिए देश में नागरिकों को वैक्सीन कोविशिल्ड दी जाने लगी है। जिसके चलते अब महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र में जानलेवा कोरोना वायरस के मद्दनेजर उद्वव सरकार ने लॉकडाउन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में आज राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही एक फरवरी से मुंबई लोकल ट्रेन सेवा सभी के लिए उपलब्ध होगी।

मुबंई में दोबारा चालू होगी लोकल ट्रेन-

बता दें कि मुंबई में लोकल ट्रेन को दोबारा पूरी क्षमता के साथ शुरू करने के लिए हाल ही में राज्य सरकार, रेलवे और बीएमसी के अधिकारियों की बैठक हुई थी। जिसके चलते इस मीटिंग की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की थी। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सभी यात्रियों को उपनगरीय ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति देने पर निर्णय जल्दी ही किया जाएगा। आदेश के मुताबिक अति जरुरी सेवाओं में काम करने वाले यात्री पहले की तरह कभी भी लोकल ट्रेन में सफर कर सकतें हैं। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में जानलेवा कोरोना वायरस के मद्दनेजर उद्वव सरकार ने लॉकडाउन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है।

महाराष्ट्र में बीते दिन 70 लोगों की मौत-

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन हजार 537 नए मामले समाने आए हैं। वहीं बीते दिन 70 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अबतक इस महामारी के 19 लाख 28 हजार 603 मामले सामने आए हैं और 49 हजार 463 लोगों की मौत हुई है।

Related posts

नाराज नेताओं ने जल्द मुलाकात करेंगी सोनिया गांधी, 23 नेताओं को लिखी गई चिट्ठी

Aman Sharma

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का ऐलान, भूपेश बघेल होंगे सीएम

Ankit Tripathi

बिहार पुलिस में ट्रांसजेंडर की होगी एंट्री, नीतीश सरकार ने सीधी नियुक्ति पर लगाई मुहर

Aman Sharma